क्रिसमस पर सांता नही , राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को - तामेश तिवारी ????

क्रिसमस पर सांता नही , राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को - तामेश तिवारी ????
क्रिसमस पर सांता नही , राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को - तामेश तिवारी ????

क्रिसमस पर सांता नही , राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को - तामेश तिवारी

 क्रिसमस डे के दिन होगा हजारों श्रीमद्भागवत गीता , हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का निःशुल्क वितरण - हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

 क्रिसमस पर होगा अन्य राज्यों में हर हर गीता घर घर गीता अभियान का शुभारंभ

 हिन्दू शक्ति सेवा संगठन द्वारा हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के दिन संगठन द्वारा निःशुल्क श्रीमद्भागवत गीता , हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का वितरण करेगा जो छत्तीसगढ़ ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यो में भी इस अभियान के तहत क्रिसमस पर निःशुल्क श्रीमद्भागवत गीता वितरण करते हुए हर हर गीता घर घर गीता अभियान कि शुरवात होगी ।। संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे कहा कि क्रिसमस डे के अवसर सभी सनातनी हिन्दूओ से अपील की गई है कि क्रिसमस पर अपनी अपनी संतानों को सांता न बनाये बल्कि उस दिन बच्चों को भगवान राम व कृष्ण बनाये व सनातन संस्कृति की जानकारी दे। तिवारी ने बताया कि 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के दिन संगठन द्वरा हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत श्रीमद्भागवत गीता हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का वितरण करेगा जो छत्तीसगढ़ ही नही अपितु संगठन द्वारा उस दिन हिंदुस्तान के अन्य राज्यो में भी हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत के श्रीमद्भागवत गीता वितरण किया जाएगा व साथ ही हर हर गीता घर घर गीता अभियान कि शुरवात करेगा। तिवारी ने बताया कि हिन्दू धर्म की रक्षण व संवर्द्धन के लिए , धर्मांतरण , लवजिहाद रोकने लोगो मे अपराध कम करने के उद्देश्य से व संस्कार लाने के उद्देश्य से हर हर गीता घर घर गीता अभियान की शुरुवात की थी जिसके तहत संगठन द्वारा अभी हजारो की संख्या में श्रीमद्भागवत गीता निःशुल्क वितरण किया जा चुका है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।

 तिवारी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता वितरण करते समय सभी से इसे पठन पाठन व अनुसरण के लिये प्रेरित किया जाता है ।

 वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि क्रिसमस डे 25 दिसम्बर के दिन हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में पुनः एक साथ हजारो की संख्या में श्रीमद्भागवत गीता का वितरण करेगा जिसकी तैयारी सम्पूर्ण कर ली गई है ???? मानिकपुरी ने कहा कि हर हर गीता घर घर गीता अभियान को एक दिन पूरे भारत में चलाया जाएगा जिसकी योजना तैयार हो रही है और उसे बहुत ही जल्द मूर्तरूप दिया जाएगा ताकि एक सभ्य समाज की स्थापना हो सके