क्रिसमस पर हुआ हजारों श्रीमद्भागवत गीता, हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का निशुल्क वितरण *धर्म रक्षा गीता से ही संभव -हिन्दू शक्ति सेवा संगठन*
क्रिसमस पर हुआ हजारों श्रीमद्भागवत गीता, हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का निशुल्क वितरण धर्म रक्षा गीता से ही संभव -हिन्दू शक्ति सेवा संगठन*
राजनांदगांव//हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ स्तर पर हजारों की संख्या में श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण किया गया व साथ ही हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया की संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी जी के मंशा अनुरूप हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत क्रिसमस डे के दिन पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर हजारों की संख्या में श्रीमद्भागवत गीता का वितरण हुआ जो छत्तीसगड़ के विभिन्न जिलों में गावो में वितरण किया गया हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत क्रिसमस डे पर छत्तीसगढ राज्य के बाहरी राज्यों में भी हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत हजारों की संख्या में गीता वितरण किया गया । मानिकपुरी ने बताया कि संगठन द्वारा राष्ट्र हित व हिन्दू हित के लिए संस्कार लाने के उदेश्य से व आम लोगो को परेशानियों को दु्र करने के उदेस्य से हर हर गीता घर घर गीता अभियान प्रारंभ किया गया था जो आज बहुत व्यापक हो गया जिसके तहत हजारों लोगो को गीता वितरण किया जा चुका है । वहीं जिला अध्यक्ष संबोध पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह पहल हमारे देश संस्कृति और संस्कार के लिए बहुत ही कारगर साबित हो इस का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स हमे मिल रहा है। और बहुत जल्द ये मुहिम समुचे भारत वर्ष में देखने को मिलेगी। वही राजनांदगांव जिला के श्री महेंद्र लाल जंघेल जी ने बताया यह अभियान हमारे संगठन द्वार लगातार 3 वर्ष से निरंतर चली आ रही है और आगे भी चलते रहेगी । मैं समाज के सभी लोगो से अपील करती हूं कि आप सभी भी इस मुहिम से जुड़कर अपने आप को और हमारे देश के भविष्य हमारे अपने बच्चो को इस के लिए जागरूक करे । हमारी इस मुहिम से जुड़ने के लिए हमारे संगठन के वैबसाइट में विजिट करें । और हमारे संगठन के संस्थापक महोदय जी और प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी संपर्क कर सकते है। 7587115830,9893236188 *कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश्वर मानिकपुरी के दिशानिर्देशों पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री महेंद्र लाल जंघेल, राहुल मिश्रा , प्रशांत दुबे, हरिश भानुशाली , अरूण गुप्ता , राजबहादुर ,आशीष तिवारी, अंशुल कासार, सन्मय श्रीवास्वत, अभीषेक शर्मा उपस्थित रहे ।*