जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा ,नगरवासियों ने किया स्वागत
जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा ,नगरवासियों ने किया स्वागत
अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815
मुंगेली जैन आचार्य जिन पीयूषसागर सूरिश्वर जी महाराज की पावन निश्रा में मुंगेली नगर में मुमुक्षु संयम पारख का तीन दिवसीय संयम अनुमोदना उत्सव विगत दिवस सम्पन्न हुआ। समारोह के तृतीय दिवस मुमुक्षु संयम के साथ-साथ अन्य मुमुक्षुओं की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय जैन समाज के अलावा अन्यत्र अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। महापूजन सहित अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया गया। शोभायात्रा में सर्वप्रथम इंद्रध्वज, बैंड पार्टी, दो घुड़सवार रियांश पारख व पुलकित लोढा, आचार्य प्रवर जिन पीयूषसागर सूरिश्वर जी एवं मुनि मण्डल, श्रावक वर्ग, भगवान का रथ, साध्वी मण्डल, श्राविका वर्ग, रामधुनी पार्टी, मुमुक्षु संयम पारख की माता श्रीमती विनिता पारख एवं परिजन मुमुक्षु संयन जीवन के वस्त्र आदि लेकर चल रहे थे। उसके पश्चात् मुमुक्षु संयम पारख का रथ, मुमुक्षुगण रजत चोपड़ा, भूपेन्द्र डाकलिया, देवेन्द्र डाकलिया, हर्षित डाकलिया. श्रीमती सपना डाकलिया, सुश्री महिमा डाकलिया, सुश्री हिमांशी मुक्ता शामिल रहे। स्थान-स्थान पर दीक्षार्थियों का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा सदर बाजार स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होकर भ. महावीर स्वामी चौक, परमेश्वरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, भ. परशुराम चौक, पुल पारा, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए इंदिरा चौक, सिख गुरुद्वारा, कंवरलाल बैद ओसवाल भवन, भ. महावीर स्वामी चौक होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंच कर सन्पन्न हुई। बग्गी में सवार होकर वर्षीदान करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। शोभायात्रा के आगे-आगे राजस्थान के कुशल कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुंदर रंगोली का बनाई गई तथा स्थान-स्थान पर भगवान के रथ एवं आचार्य प्रवर पर पुष्पवृष्टि की गई। दोपहर में कंवरलाल वैद ओसवाल भवन में सांझी का आयोजन हुआ। रात्रि में सभी मुमुक्षुओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिन्हें जैन समाज मुंगेली की ओर से श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अलावा, संयम अनुमोदना समति, मनोहर महिला मण्डल, साधुमार्गी संघ द्वारा भी सम्मानित किया गया। सभा का संचालन समिति के अध्यक्ष विनय लूनिया ने किया। अभिनंदन समारोह में अंकित वैद चेन्नई ने सुंदर भावगीतों से शमां बांधा। सम्पूर्ण आयोजन में जैन समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जैन समाज की ओर से आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद, सहित सभी नगर वासियों एवं विभिन्न संस्थाओं सहित सभी समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आचार्य प्रवर का प्रस्थान - आयोजन की पूर्णता पश्चात आचार्य जिन पीयूष सागर सूरि जी एवं साध्वी प्रियंकरा श्री जी म.सा. सहित सभी साधु-साध्वीगण राजनांदगांव की और विहार किये। दोपहर 2.30 बजे जैन समाज के लोगों ने जैन मंदिर में उन्हें भावपूर्वक विदाई देकर नगर सीमा के बाहर तक शामिल हुए।