गुरुर थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक रखी गई। जिसमे गुरुर थाना क्षेत्र के 50 से अधिक गावो के कोटवार शामिल हुए।

गुरुर थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक  रखी गई। जिसमे गुरुर थाना क्षेत्र के 50 से अधिक गावो के कोटवार शामिल हुए।
गुरुर थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक  रखी गई। जिसमे गुरुर थाना क्षेत्र के 50 से अधिक गावो के कोटवार शामिल हुए।

गुरुर थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक रखी गई। जिसमे गुरुर थाना क्षेत्र के 50 से अधिक गावो के कोटवार शामिल हुए।

गुरुर//बालोद-जिले के गुरुर थाना प्रभारी द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक रखी गई। जिसमे गुरुर थाना क्षेत्र के 50 से अधिक गावो के कोटवार शामिल हुए। थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बैठक में पुलिस रेग्युलेशन के प्रावधानो के अनुरूप ग्राम स्तर पर ग्राम वासियो के गृह एवं सम्पत्तियो की चौकसी गांव के आसपास घुमने वाले गिरोहो के प्रति नजर रखने, संदेहस्पद आगन्तुको के संबंध में पुलिस को सूचना देने, गांव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधो के रोकथाम एवं जनधन की सुरक्षा बनाये रखने के लिये पुलिस से तालमेल बनाये रखने एंव रात्रि कोटवारी गस्त प्रणाली के अनुसार गस्त करने कोटवारो को निर्देशित किया। बैठक के दौरान ग्राम भरदा, मोहारा, ओझागहन, नारागांव पडकीभाट, रमतरा , चिरचारी, घोघोपुरी, तितुरगहन, पिकरीपार अरमरीकला, धानापुरी कुम्हारखान, चंदनबिहरी, डांडेसरा, मुडपार, सरबदा बोडरा, चुल्हापत्थरा, भानपुरी, कनेरी, दर्रा, दीयाबती, जेवरतला, तिलखैरी, भर्रीगांव, बागतराई, सोनईडोंगरी, फागुन्दाह, धनोरा, टेंगनाबरपारा, बगदई, भोथली,बोहारडीह, छेड़िया, सोंहपुर दरगहन,खर्रा के ग्राम कोटवार एंव थाना गुरूर के सउनि लोकेष्वर गंजीर, प्र0आर0 राजेश टंडन, म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी आरक्षक चंचल भगत एंव थाने के अन्य स्टॉप उपस्थित थे।