थाना अर्जुंदा प्रभारी गौरव साहू ने विशेष टीम गठित कर जुवाडियो पर लगातार कार्यवाही जारी । 08 जुआडियों को दबिश देकर पकड कर की कार्यवाही।
थाना अर्जुंदा प्रभारी गौरव साहू ने विशेष टीम गठित कर जुवाडियो पर लगातार कार्यवाही जारी । 08 जुआडियों को दबिश देकर पकड कर की कार्यवाही।
अर्जुन्दा :- पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक कुमार गौरव साहु थाना प्रभारी अर्जुन्दा के हमराह में एक विशेष टीम गठित कर 08 जुआडियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है जहां ग्राम कोडेवा बांध किनारे 08 जुआडियान जो 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया है। जिनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो निम्नानुसार है- 01. अपराध क्रमांक 57/2022 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपी – 01. राजकुमार साहु पिता गिरधारी लाल साहु उम्र 29 साल साकिन भुसरेंगा थाना रनचिरई जिला बालोद 02. शंभु चौहान पिता आरबी चौहान उम्र 48 साल साकिन सेक्टर 07 भिलाई जिला दुर्ग 03. ब्रीजभान जोशी पिता गरीबा जोशी उम्र 33 साल साकिन कोडेवा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 04. लक्ष्मण साहु पिता इशराम साहु उम्र 36 साल साकिन पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव 05. जनक देशमुख पिता लखन लाल उम्र 60 साल साकिन कोडेवा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 06. राजकुमार पिता छन्नु लाल उम्र 40 साल साकिन निपानी थाना बालोद जिला बालोद 07. हितेश कुमार कौशिक पिता डोमार सिंह उम्र 33 साल साकिन निपानी थाना बालोद जिला बालोद 08. सोनू ऊर्फ अन्नु सिन्हा पिता घनश्याम सिन्हा उम्र 24 साल साकिन कन्हारपुरी जिला राजनांदगांव से कुल जुमला रकम 7300/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया। 08 आरोपियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई । उक्त प्रकरण की कार्यवाही में प्र0आर0 विकास सिंह, आर0 धमेन्द्र चन्द्रवंशी, आर0 भूपत मानिकपुरी , आर0 कमलेश रावटे, आर0 भालेश्वर देवांगन, आर0 पिताम्बर ठाकुर की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद