छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार, कहा- मैं अपनी बात पर कायम बालोद पुलिस ने जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान के मामले में छत्तीसगढ़ क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार, कहा- मैं अपनी बात पर कायम बालोद पुलिस ने जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान के मामले में छत्तीसगढ़ क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है.
बालोद//हाल ही में जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी हो गई है. बघेल हसदेव फारेस्ट मामले में सरगुजा दौरे पर थे. इसी दौरान बालोद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बालोद लाया गया है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की टीम बालोद थाने में जुटी हुई है. कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
25 मई को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था. इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की. जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताकर इनका विरोध किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जैन समाज ने बघेल की बातों पर कड़ी आपत्ति जताई. अब उसी बयान की वजह से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी के साथ ही बालोद में जमकर माहौल गर्म है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि "मैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के लिए जेल जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं हसदेव की लड़ाई और लड़ना चाह रहा था. इसके लिए आज दौरे पर गया था. परंतु पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया है. आगे मेरा आंदोलन जारी रहेगा".
बालोद पहुंचकर अमित बघेल ने एक बयान में कहा कि "मैं अपने बयान पर कायम हूं और मुझे गर्व है कि मैंने छत्तीसगढ़ के लिए कार्य किया और आगे भी कार्य करता रहूंगा. हसदेव फॉरेस्ट के लिए भी हम लंबी लड़ाई लड़ेंगे".