एयर इंडिया ने दी सीनियर सिटिजंस को राहत, टिकट बुकिंग में बेसिक प्राइस पर 50 फीसदी की छूट
एयर इंडिया ने दी सीनियर सिटिजंस को राहत, टिकट बुकिंग में बेसिक प्राइस पर 50 फीसदी की छूट
रायपुर//एयर ट्रैवल करने वाले सीनियर सिटिजंस के लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्रियों को किफायती रेट में टिकट देने का ऐलान किया है.
फ्यूल चार्ज में बढ़ोतरी के कारण एयर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. मगर इस महंगाई के बीच हवाई यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की खबर है. एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्रियों को किफायती रेट पर टिकट देने का ऐलान किया है. एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 60 से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिकों को बेसिक एयर प्राइस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कम से कम यात्रा से तीन दिन पहले टिकट बुक कराना होगा. यह ऑफर सिर्फ इकॉनोमी क्लास के लिए वैलिड है.
एयर इंडिया ने राहत देने के लिए कई शर्तें भी बताई हैं. इस छूट को हासिल करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को बोर्डिंग पास लेने के दौरान आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना होगा. अगर यात्रा के दौरान प्रूफ नहीं दिखा पाए तो उनसे पूरा किराया वसूला जाएगा. एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.in के अनुसार, सीनियर सिटिजंस को यह रियायत भारत के किसी भी क्षेत्र में यात्रा करने के दौरान दी जाएगी. अगर वरिष्ठ नागरिक टिकट बुकिंग के बाद यात्रा की तिथि में बदलाव करेंगे, तो उन्हें अतिरिक्त रीशिड्यूल चार्ज देना होगा. इसके अलावा फ्लाइट कैंसिलेशन और रिफंड पर छूट का प्रस्ताव नहीं है. ऐसा करने पर उनसे तय चार्ज वसूला जाएगा.
एयर इंडिया कीओर से बेसिक प्राइस में दिए गए ऑफर से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा. उदाहरण के लिए एयर इंडिया 28 जुलाई को एयर इंडिया की हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट के लिए टिकट का मिनिमम किराया 5214 रुपये और अधिकतम 5949 रुपये है. मगर इसी रूट पर सीनियर सिटिजन कैटिगरी में अधिकतम और न्यूनतम किराया 4726 रुपये है. बता दें कि यह रेट एक जुलाई को थी. अलग-अलग तिथियों में इसके रेट में बदलाव हो सकते हैं.