एस पी के निर्देश पर बालोद पुलिस के चौक चौराहों पर लगे तीसरा नेत्र ,शहर के बंद सीसीटीवी कैमरा का हुआ सुधार अब शहर में आने जाने वालो पर रहेगी पैनी नजर।
एस पी के निर्देश पर बालोद पुलिस के चौक चौराहों पर लगे तीसरा नेत्र ,शहर के बंद सीसीटीवी कैमरा का हुआ सुधार अब शहर में आने जाने वालो पर रहेगी पैनी नजर।
बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में टेक्निकल टीम बालोद के द्वारा बालोद शहर के चौक-चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरा जो तकनीकी कारणो से बंद पडे थे। जिसके कारण किसी भी घटना ,दुर्घटना होने पर संदिग्ध लोगो ,वाहनों की जानकारी प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसे बालोद पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी बंद सीसीटीवी कैमरा को बनवाने का निर्देश दिया गया जिसे प्रायवेट कम्पनी के टेक्निकल टीम को बुला कर बंद सभी सीसीटीवी कैमरा को बनवाया गया जिसका संचालन पुलिस कंट्रोल रूम बालोद में किया जा रहा है। बालोद पुलिस का तीसरा नेत्र सीसीटीवी कैमरा के बनने से बालोद शहर में आने जाने वाले लोगो व वाहन पर कडी नजर रहेगी। आम जनता से भी अनुरोध है कि अपने मकान, प्रतिष्ठान में अधिक से अधिक कैमरा लगाने ताकि अपराध व अन्य घटनाओं में अपराधियो तक पहुंचने में बालोद पुलिस को मदद मिल सके।
रिपोर्ट :-अरुण उपाध्याय बालोद