सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
सजेस कुसुमकसा में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

बालोद,..स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय कुसुमकसा में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी छात्र संघ पदाधिकारियों की शपथ के साथ उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी गई जिससे शाला का प्रभावी संचालन होती रहे l छात्र-छात्राएं शाला उन्नति के लिए समर्पित हो सके। शाला के विद्यार्थी संस्कारवान और सुयोग्य बन सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल बैंड के सधे हुए कदमों व धुंन द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना  सुश्री पूजा रात्रे द्वारा प्रस्तुत किया गया।  मुख्य अतिथि श्री संजय बेस जनपद सदस्य डौण्डी ने कहा  की शाला में बच्चों का नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाने का सबसे सही अवसर है जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में निरंतर आगे बढ़ते रहें छात्र जीवन में जिम्मेदारियां निभाने से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है ,जो राष्ट्र निर्माण तथा समाज सेवा का आधार होता है। प्राचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने शालानायक  कमल कुमार, कु ग्रेसी साहू , उपशाला नायक भूजल सिंह खुशी  विश्वकर्मा, क्रीडा सचिव गगन साहू, कामिनी रावते,  सांस्कृतिक सचिव , अदीब खान,साक्षी सिन्हा  रेड क्रॉस प्रभारी केवेंद्र धनकर, काजल सेन, स्काउट गाइड प्रभारी पूरब यादव, सोनम पटेल इको क्लब प्रभारी तारिणी मेरिया, खिलावन साहू एनएसएस प्रभारी  उमा कौशिक, रोशन साहू साथ ही चारों सदनों के लीडर को शपथ दिलाई। प्राचार्य   सुनीता यादव ने कहा कि शाला के समस्त छात्र संघ पदाधिकारियों को अनुशासन को बनाए रखने और अपने पद एवं दायित्वों का निर्वहन करने का शपथ दिलाया गया। जिससे सभी छात्र प्रतिनिधि स्वयं सक्रिय होकर अपने सहपाठियों को प्रेरित करेंगे जिससे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लक्ष्य को प्राप्त कर स्वयं को परिवार ,समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोग में ला सकें। व्याख्याता सुश्री गीता गुप्ता,अशोक कुमार सिन्हा ,राजेंद्र कुमार आवड़े, श्रीमती उमा त्रिपाठी ने सेशे और बैज लगाकर सम्मान किया।अशोक सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासित होकर सतत व निरंतर पढ़ाई करें जिससे परिवार और समाज में कुशल नेतृत्व करने की क्षमता उत्पन्न  हो सके। राजेंद्र आवड़े ने कहा कि नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी से यही अपेक्षा है कि वे कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी ,शालीन तथा निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा दूसरे के लिए आदर्श बनेंगे।
           व्याख्याता टी एस पारकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि शाला के समस्त विद्यार्थियों को चार सदनों में लाल सदन ,हरा सदन ,नीला सदन और पीला सदन में विभाजित किया गया साथ ही शिक्षकों को भी प्रत्येक सदन की जिम्मेवारी सौंपी गई जिससे विद्यार्थियों में आपस प्रतियोगिता की भावना एवं अपने सदन के प्रति प्रेम और एकता की भावना जागृत हो सके। साथ ही छात्र अनुशासन में रहकर अपने विशेषाधिकार का उपयोग कर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर कार्य करने से संस्था का गौरव बढ़ा सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सफल  व्यवस्थापन व्यायाम शिक्षक लक्ष्मण गुरुंग के द्वारा किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन्हें विभिन्न क्लबों तथा हाउस के लीडर बनाए गए हैं आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस का निर्वहन करेंगे आप को लीडरशिप करने का मौका मिला है यही पहली सीढ़ी है जिससे जीवन में आगे बढ़कर जिम्मेदारियां निभाने से राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।शिक्षिका श्रीमती त्रिशाला ने अपनी सुरीली आवाज से प्रेरणा गीत गाकर वातावरण को महका दी। धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता सुश्री गीता गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर शाला के व्याख्यातागण आशा प्रधान, मांडवी मिश्रा, सावित्री स्वर्णकार ,किरण झा ,कृतिका साहू, दीपमाला जोशी,रंजना खोबागढे, शीतला नायक,देहुती कोठारी, भारत लाल नायक, डाली मेश्राम,चंद्रभूषण डाहरे,जनक साहू, विजय लक्ष्मी साहू, संदीप नायक, नदीम खान ,यामिनी नेताम ,शेष कोसमा ,आमोद त्रिपाठी, रानू सोनी,सरिता पाण्डेय, भावना यादव,सोनल गुप्ता , सिंग मैडम,रावते सर,उमेश सिंहा, गजभिए सर,आदि उपस्थित थे।