आजादी अमृत महाउत्सव के शुअवसर  स्वतंत्रता दिवस की 75वे वर्षगाँठ पर तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन ,, बरसते बारिश में जिलाधीश,पुलिसअधीक्षक,जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्कूली छात्र एवं छात्राओ ने हाथों में तिरंगा लिये भारतमाता की जय उदघोष के साथ लगाई दौड़,,,

आजादी अमृत महाउत्सव के शुअवसर  स्वतंत्रता दिवस की 75वे वर्षगाँठ पर तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन ,, बरसते बारिश में जिलाधीश,पुलिसअधीक्षक,जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्कूली छात्र एवं छात्राओ ने हाथों में तिरंगा लिये भारतमाता की जय उदघोष के साथ लगाई दौड़,,,
आजादी अमृत महाउत्सव के शुअवसर  स्वतंत्रता दिवस की 75वे वर्षगाँठ पर तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन ,, बरसते बारिश में जिलाधीश,पुलिसअधीक्षक,जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्कूली छात्र एवं छात्राओ ने हाथों में तिरंगा लिये भारतमाता की जय उदघोष के साथ लगाई दौड़,,,

 

आजादी अमृत महाउत्सव के शुअवसर  स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ पर तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन ,, बरसते बारिश में जिलाधीश,पुलिसअधीक्षक,जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्कूली छात्र एवं छात्राओ ने हाथों में तिरंगा लिये भारतमाता की जय उदघोष के साथ लगाई दौड़,,,

बालोद :- आजादी के अमृत महाउत्सव को एक नए आयाम के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बालोद जिला का ह्र्दयस्थल सरदार पटेल मैदान में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया ।

बरसते मूसलाधर बारिश में यह आयोजन हुआ जिसमें सभी का जोश देखते ही बनता था जहां एक ओर स्वतंत्रता दौड़ को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिले के कलेक्टर खुद इस तिरंगा दौड़ की अगुवाई साथ मे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, वनाधिकारी आयुष जैन, बालोद नगर पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी हरीश राठौर, डीएसपी राजेश बागड़े अपर कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाई।

स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7 बजे सरदार पटेल मैदान से होते हुए घड़ी चौक, जय स्तम्भ चौक,शीतला मन्दिर संजारी क्लब होते हुए भारत माता की जय के उदघोष के साथ सरदार पटेल मैदान पहुची।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद