कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया निरस्त किया कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने सीएम तक रखी थी ,स्थानीय युवाओ की बात जिसका जमकर किया गया था विरोध कलेक्टर से भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया निरस्त किया  कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने सीएम तक रखी थी ,स्थानीय युवाओ की बात जिसका जमकर किया गया था विरोध कलेक्टर से भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया निरस्त किया  कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने सीएम तक रखी थी ,स्थानीय युवाओ की बात जिसका जमकर किया गया था विरोध कलेक्टर से भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी।

 

कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया निरस्त किया

कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने सीएम तक रखी थी ,स्थानीय युवाओ की बात जिसका जमकर किया गया था विरोध कलेक्टर से भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी।

 

डौंडी लोहारा :-- कलेक्टर बालोद द्वारा पत्र क्रमांक / 5727/वि.लि.-1/स्था./2024 दिनांक 07 अगस्त 2024 जारी कर अपने पूर्व में जारी कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/4027/वि.लि.-1/स्था./2023 बालोद,

  दिनांक 26.05.2023 के द्वारा जिला बालोद में राजस्व विभाग अंतर्गत यथा सहायक ग्रेड-03/स्टेनोटायपिस्ट / वाहन चालक / मृत्य / अर्दली / चौकीदार/फर्राश/प्रोसेस सर्वर के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञापन को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।

   उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सीएम  एवं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम तथा अरुण उपाध्याय द्वारा मांग पत्र सौंपा गया था ।

 

  कुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया की कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद द्वारा विभिन्न रिक्त पदो पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जून 2022 में जारी किया गया था।

 

  जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ड्रेसर ग्रेड 1, ड्रेसर ग्रेड 2, लैब असिंसटेट एवं डाकरूम असिंसटेट के 44 पद सीधी भर्ती निकाला गया था। उक्त विज्ञापन में निम्नांकित विवरण अनुसार त्रुटि पूर्ण है।

 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद के जारी विज्ञापन में कंडिका के 23 के चयन प्रक्रिया हेतु मापदण्ड में 12 वी. कक्षा का प्राप्तांको का प्रतिशत 40 एवं पैरामेडिकल के प्राप्तांको का प्रतिशत 35 एवं अनुभव का अंक 25 हैं जबकि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि अनुभव का अधिकतम अंक 15 से अधिक नही होना चाहिए।

  उक्त भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन ही शुरू से विवादत रहा हैं।

  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद के विज्ञापन पिछले शासन काल में किए है, भर्ती प्रक्रिया दो वर्ष से अधिक हो गया है।

 भर्ती प्रकिया में मेरिट के आधार पर किया जाने का उल्लेख किया गया है।

कोविड काल के विद्यार्थियो का अधिक से अधिक बिना पढ़े अधिक अंक दिया गया है। जो कि पूर्व पीड़ित बेरोजगार के साथ अन्याय है।

 

   कुंवर लाल निवेंद्र टेकाम द्वारा कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में बताया गया की बालोद जिला कार्यालय द्वारा मई 2023 में राजस्व विभाग हेतु विभिन्न रिक्त पदो हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।

  जिसमें सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चैकीदार, फर्राश, एवं प्रोसेस सर्वर के पद थे।

  जिसका पात्र-अपात्र की सूची, मेरिट लिस्ट, एवं दस्तावेज सत्यापन हो चुका है। जिसमें जिले के स्थानीय निवासी अभ्यार्थियो को बोनस अंक न देकर अन्य जिले के अभ्यार्थियो को प्राथमिकता दी गई है।

  जो जिले के स्थानीय बेरोजगारो के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार है। जैसे पूर्व में जांजगीर चांपा में भर्ती प्रकिया में हुआ है कि अनेक पोराबाई जैसे अभ्यार्थियो को जिनका 99. 75 प्रतिशत के साथ भर्ती में शामिल थे।

  बालोद जिले में 75000 से अधिक युवा बेरोजगार है जिनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए, इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत है।

  आगे नगरीय निकायो का चुनाव होना है, जिसमें स्थानीय युवाओ में सरकार के प्रति आकोश की सथति उत्पन्न न हो इस हेतु भर्ती निरस्त करने की मांग प्रशासन से किया है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय शामिल रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406