हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों ने पंडाल में ही मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पोरा त्यौहार

हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों ने पंडाल में ही मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पोरा त्यौहार
हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों ने पंडाल में ही मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पोरा त्यौहार

 

हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों ने पंडाल में ही मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पोरा त्यौहार

बालोद :- आज दिनांक 27/08/2022 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का ६ वा दिन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ नारी शक्तिया (महिला मंडल) के संचालन में व जिला संयोजक  मधुकांत यदु के द्वारा पूजा अर्चना किया गया इस आंदोलन के दो प्रमुख मांग १. केंद्र के समान राज्यके कर्मचारियों को भी ३४प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान किया जाए! २. सातवे वेतनमान के अनुरूप HRA गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत किया जावे।

आज के इस नारी शक्ति मंच को निम्नांकित पदाधिकारियों ने संबोधित किया श्रीमती इंदिरा उइके, श्रीमती रत्ना ठाकुर, श्रीमती प्रीति मांडवी,श्रीमती इंदिरा सोनी, श्रीमती यामिनी देवांगन,श्रीमती उमा देवांगन, श्रीमती योगिता यादव, राजश्री पांडेय, तनवी ख़ान, एन एच सविहा नूरानी,श्रीमती चंद्रिका उईके, एवम अन्य वक्ता ए के साहू, लेखराम साहू, , सोमन साहू, लोकेश साहू,आर के शर्मा,घनश्याम पूरी जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहु.कर्मचारी संघ , तामेश्वर कौशल, कमलेश ध्रुव, कैलाश नंद,वीरेंद्र देशलहरे, सुजीत साहू, एच आर साहू, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व पोला के अवसर पर धरना स्थल में पूजा अर्चना के पश्चात राज्य गीत से सभा का प्रारंभ किया गया।जिला संयोजक मधुकांत यदु जी के द्वारा आभार व्यक्त कर व राष्ट्रगान के साथ आज की सभा समाप्त की गई।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद