जिजीविषा कार्यक्रम के दौरान महादेव भवन बालोद में लगाया गया पुलिस विभााग का जागरूकता साइबर शिविर एवं जागरूकता, यातायात सड़क सुरक्षा एवं अभिव्यक्ति एप सुरक्षा के संबंध में युवाओं को दिया गया जानकारी
जिजीविषा कार्यक्रम के दौरान महादेव भवन बालोद में लगाया गया पुलिस विभााग का जागरूकता साइबर शिविर एवं जागरूकता, यातायात सड़क सुरक्षा एवं अभिव्यक्ति एप सुरक्षा के संबंध में युवाओं को दिया गया जानकारी।
नवयुवकों को साइबर फ्राड से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील।
बालिकाओं एवं महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के उपयोग करने की दिया गया जानकारी।
बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.09.2022 को महादेव भवन बालोद में पुलिस विभाग का जागरूकता शिविर लगाया गया। जिजीविषा कार्यक्रम के दौरान बेरोजगार नवयुवकों एवं आम नागरिकों को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाले ठगी से बचने के लिए युवाओं को समझाईश दिया गया कि नौकरी दिलाने वाले फ्राड़ कॉल से सचेत रहे नौकरी दिलाने के नाम से कॉल आने पर संबंधित विभाग से सामंजस्य स्थापित कर यहं सुनिश्चित करे की इस विभाग में ऐसा कोई नौकरी की अधिसूचना जारी हुआ है कि नही, विडियो कॉल में अनजॉन नंबरों से दोस्ती करने से बचने की समझाईश दिया गया जिससे आप ठगी के शिकार होने से बच सकते है, अनजान लिंक में क्लिक नहीं करने, ओएलएक्स के माध्यम से, ईनाम जीतने के लालच, टावर लगाने के नाम से होने वाले ठगी विभिन्न प्रयोजनों से लाालच देकर ठगी होने से बचने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक रहने की सलाह दिया गया।
इसी क्रम में यातायात पुलिस बालोद द्वारा बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए युवाओं को यातायात सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने संयमित गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने एवं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ड्रायविंग लायसेंस बनावाकर ही वाहन चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने की समझाईश दिया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया। तथा इस कार्यक्रम में आने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दिया गया की इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड़ कर रखने एवं जरूरत पड़ने पर किस तरह से उपयोग करने के तरीकों को बताया गया। इस एप के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड़ कर उपयोग करने की सलाह दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक युवाओं को जागरुक करने में निरीक्षक श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी यातायात एवं साइबर सेल, प्र .आर .रूम लाल, प्र .आर. प्रदीप यादव, आर.चेतन सोनकर, पूरन देवांगन, आर.गुलजारी साहू, आर.शशी गोयल महिला आर.अनीता साहू बालोद की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद