बालोद थाना क्षेत्र के करहिभदर में चोरी करने वाला पकड़ाया चोर आरोपी से जेवरात बरामद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बालोद थाना क्षेत्र के करहिभदर में चोरी करने वाला पकड़ाया चोर आरोपी से जेवरात बरामद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
बालोद थाना क्षेत्र के करहिभदर में चोरी करने वाला पकड़ाया चोर आरोपी से जेवरात बरामद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

बालोद थाना क्षेत्र के करहिभदर में चोरी करने वाला पकड़ाया चोर आरोपी से जेवरात बरामद पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बालोद:--बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर में चोरी करने वाला आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा हैं।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जेवरात बरामद किया।पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर को प्रार्थी मेहत्तर सिह पिता स्व. बिसौहा राम साहू उम्र 52 साल ग्राम करहीभदर थाना व जिला बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 सितंबर के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर द्वारा घर में प्रवेश कर घरके सुटकेस में रखे 01 जोड़ी चांदी का करधन वजनी 300 ग्राम कीमतों 10650 रू. 03 जोड़ी सोने की इयरिंग वजनी करीबन 4.175 ग्राम कीमत 12,850 &, 02 जोड़ी चांदी का पायज वजनी करीबन 124 अम कीम्ती 5,890 रू. 01 नग सोने का सिचल ताझेट वजनी करीबन 2 300 ग्राम कीपटली 6,100 रू. (2 नग सोने की अंगृठी वजनी करीबन 5.32 ग्राम कीमती 13,075 रू. 01 नग सोने का कान का सुर्दधागा वजन करीबन 6.800 ग्राम कीमतों 30,390 रू. 01 जोडी चांदी का पायल वजनी करीबन 223 ग्राम कीमती 12,525 रू. एवं नगदी रकम 7,000र जुमला कीमती 98,480 रू. को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने को रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीवद कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश में लिया गया।अवैध रूए से शराब, गांजा की तस्कगी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी एन् मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के नार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकार बेनीफास एक्का व थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक टीम तैयार किया गया। 29 सुतबर को चोरी गये संपत्ति की बरामदगी हेतु प्राप्त सी.सी. टी.ही फुटेज के आधार पर क्षेत्र नें मुखबीर लगाया था कि 30 सुतबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर संदेही योगेश निषाद उर्फ गोलू निषाद उफं चिगरी पिता फंगनु निषाद उम्र 31 वर्ष सा. करहोभदर हाल निवास पल्लेक्सा थाना डौण्डी जिला बालोद होने के सदेह थाना प्रभारी नवीन बोरकर के स्टॉफ रवाना किया गया जिन्होंने संदेही योगेश निषाद उर्फ गोलू निणद उर्फ चिग्री पिता कंगनु निषद उम्र 31 वर्ष सा. करहीभदर हाल निवास पललेकसा थाना डौंडी जिला बालोद के कब्जे पुलिस लेकर आरोपीगण को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद