जिला चिकित्सालय बालोद के जिला अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 350 मरीज आते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने

जिला चिकित्सालय बालोद के जिला अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 350 मरीज आते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने
जिला चिकित्सालय बालोद के जिला अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 350 मरीज आते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने

 

जिला चिकित्सालय बालोद के जिला अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 350 मरीज आते हैं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने

 

      बालोद :- जिला चिकित्सालय बालोद के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 350 मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने आते हैं।

      सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस.एस.देवदास ने बताया कि जिला चिकित्सालय में टेबलेट मेटाक्लोप्रोमाइड के स्थान पर ऑनडेस्ट्रान, क्युनीन सल्फेट के स्थान में प्राईमाक्चीन, क्लोराक्युनीन एवं अन्य एंटीमलेरीयल ड्रग दिया जाता है।

      सेफलिक्सीम एवं सेफाड्रोक्सील के स्थान पर अन्य एंटीबायोटिक दिया जाता है। हेलापेरीडाल,फिनोबारबीटोन, एजिथ्रोमाईसिन, एमिनोफाईलिन डी 10प्रतिशत, इरीथोमाईसिन, सालबुटामॉल एमोक्सीसिलीन, एमोक्सीसिलीन पोटेशियम, सीपीएम, जींक सल्फेट, एवं मल्टीविटामीन उपलब्ध है।

     उन्होंने बताया कि सभी जिला अस्पताल के लिए ईडीएल के अंतर्गत 260 प्रकार के दवाईयाँ उपलब्ध रखना है। इसके अलावा नॉन ईडीएल की भी दवाईया रखना है।
      बालोद जिला अस्पताल में 301 प्रकार की ईडीएल एवं नाॅन ईडीएल दवाईयाँ उपलब्ध है। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध कराया जाता है। जिला अस्पताल में ओ.पी.डी. मरीज प्रतिदिन 350 आते है एवं 100 मरीज प्रतिदिन भर्ती रहतें है, जिसका निःशुल्क ईलाज किया जाता है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406