निःशुल्क बस की व्यवस्था से अब तक 35 परीक्षार्थी आईआईटी जेईई की परीक्षा दिलाने परीक्षा केन्द्र के लिए हुए रवाना..
जिला प्रशासन द्वारा की गई निःशुल्क बस की व्यवस्था से अब तक 35 परीक्षार्थी आईआईटी जेईई की परीक्षा दिलाने परीक्षा केन्द्र के लिए हुए रवाना
बालोद:--मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बालोद जिले से भी आईआईटी जेईई (श्रम्म्) और नीट (छम्म्ज्) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुॅचाने तथा वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई निःशुल्क बस से आज आईआईटी जेईई की परीक्षा दिलाने हेतु जिले के 19 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के लिए रवाना हुए। जिसमें बालोद विकासखण्ड के पॉच परीक्षार्थी, गुरूर विकासखण्ड के चार परीक्षार्थी, गुण्डरदेही विकासखण्ड के तीन परीक्षार्थी, डौण्डी विकासखण्ड के सात परीक्षार्थी शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि 01 सितम्बर से 03 सितम्बर तक 35 परीक्षार्थियों को आईआईटी जेईई की परीक्षा दिलाने के लिए वाहनों से परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।