स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 23 दिसंबर को एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय की स्मृति में दिए जाएंगे अवार्ड

स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 23 दिसंबर को एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय की स्मृति में दिए जाएंगे अवार्ड
स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 23 दिसंबर को एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय की स्मृति में दिए जाएंगे अवार्ड

स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 23 दिसंबर को एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय की स्मृति में दिए जाएंगे अवार्ड...

रायपुर//साल 2022 में रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ 33 श्रेणियों में स्मार्ट सिनेमा अवार्ड इस वर्ष फिर शुक्रवार 23 दिसंबर को दिया जाएगा।छतीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज का प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह नवा रायपुर स्थित सौभाग्यम ऑडिटोरियम, श्री सत्य साई हॉस्पिटल में दोपहर 02 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सितारें, कलाकार सभी शामिल होंगे। स्मार्ट सिनेमा अवार्ड के आयोजक द्वय पीएलएन लकी व दिपक श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह एतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार 1965 के निर्माता स्व. विजय कुमार पाण्डेय निर्माता की 79 वीं जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी 33 श्रेणियों में अवार्ड दिया जाएगा जिसके लिए इस बार नामांकित छत्तीसगढ़ी फिल्मों को ज्यूरी टीम देखकर अपना निर्णय सुनाएगी और 23 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम में विजेताओं की घोषणा कर अवार्ड दिया जाएगा।