कलेक्टर कुलदीप ने किया ग्राम छेड़िया एवं भोथली में रीपा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण निर्धारित समयावधि तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप ने किया ग्राम छेड़िया एवं भोथली में रीपा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण निर्धारित समयावधि तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप ने किया ग्राम छेड़िया एवं भोथली में रीपा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण निर्धारित समयावधि तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर कुलदीप ने किया ग्राम छेड़िया एवं भोथली में रीपा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण

निर्धारित समयावधि तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

 

बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम- छेड़िया एवं भोथली में पहुँचकर गोठानों में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

  इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समयावधि तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्री गंगाधर वाहिले, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  इस दौरान कलेक्टर  शर्मा ने अधिकारियों से निर्माण कार्य के पूरा होने की अवधि के संबंध में जानकारी ली तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम छेड़िया में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में केले एवं मुनगा के पत्ते से उत्पाद बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी समूचित आपूर्ति हेतु गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न स्थानों में कुल 40 एकड़ भूमि पर केले की खेती की जाएगी। इसके साथ ही इस ग्रामीण औद्योगिक पार्क में प्रतिदिन लगभग 400 से 500 नग केले के तने का उपयोग कर सह उत्पाद बनाया जाएगा।

  इस दौरान कलेक्टर  शर्मा ने ग्राम- छेड़िया के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क में लगने वाले मशीनों का शीघ्र आर्डर करने को कहा। जिससे की औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होेने पर उत्पादन कार्य शीघ्र प्रारंभ कराई जा सके।

  कलेक्टर ने औद्योगिक पार्क में ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग के लिए मौके पर उपस्थित प्रशिक्षित युवकों से बातचीत भी की।

  इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने ग्राम भोथली में पहुंचकर गोठान में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा प्रस्तावित नक्शें का अवलोकन भी किया।

  जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क भोथली में गुड़ निर्माण तथा ऐलोविरा जूस और लेमन घास जूस एवं लेमन घास का तेल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मो नम्बर :- 94255 72406