छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री मे नई पहल करते हुए बीते दिन छत्तीसगढ़ CCAA (छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन )का पहला बैठक रायपुर मे हुआ सम्पन्न
छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री मे नई पहल करते हुए बीते दिन छत्तीसगढ़ CCAA (छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन का पहला बैठक रायपुर मे हुआ सम्पन्न
छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री मे नई पहल करते हुए बीते दिन छत्तीसगढ़ CCAA
(छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन )
का पहला बैठक रायपुर मे रखा गया । जिसमे विभिन्न जिले के कलाकार मुख्य रूप से फिल्म डायरेक्टर दानेश निषाद ,मिसेज India रह चुकी निधि ,संदीप वर्मा ,राज तिवारी ,दीपक कोशले ,प्राची पान्डे ,निकिता ,डॉ नितिन ,राजा ,गंगा लहरे मनोज(कोरबा),प्रेम ध्रुव ,कमलेश कोर्चे,निकिता ,पारुल मिश्रा,मयंक मेहर,टिंकू सहारे,लव साहू व अन्य शामिल हुए । सर्वसम्मति से दानेश निषाद को अध्यक्ष पद के लिए व अन्य. उपाध्यक्ष -टिंकू
(लेखराज )सहारे ,लीगल एडवाइजर -एडवोकेट पारुल मिश्रा ,मीडिया प्रभारी - प्राची पान्डे ,सचिव -राज तिवारी को चुना गया । CCAA प्रेसिडेंट -दानेश निषाद ने cgnewsplus24 की टीम के पूछने पर बताया कि अभी अन्य बोर्ड ऑफ मेम्बर कि रिक्त पदो को जल्द से जल्द जिम्मेदार कलाकारो से भरा जायेगा ताकि एसोसिएशन के संचालन मे संतुलन बने रहे । एसोसिएशन के रहते और दूसरे एसोसिएशन कि बात पर CCAA कि टीम कहती है कि -"सम्पूर्ण भारत व प्रदेश मे सिर्फ एक संगठन नहीं होता है ,बहुत सारे एसोसिएशन होते है ,जिनके अपने उद्देश्य होते है ।हमारा संगठन के भी कुछ् मुल उदेश्य है जिसे बिना संगठन बनाये पुरा नही किया जा सकता था ।बहुत सोच समझकर इस ग्रुप के बारे मे निर्णय लिया गया।" आगे दानेश निषाद बताते है की अभी प्रत्येक जिले से अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव,उपसचिव व अन्य सदस्य का गठन किया जा रहा है ,जिससे पूरे छत्तीसगढ़ मे हमारे एसोसिएशन के योजनाओं का लाभ सम्पूर्ण कलाकार ले सके ।सदस्यता शुल्क निः शुल्क रखा गया है जिससे हर कलाकार इस सदस्यता का लाभ ले सके । संगठन के मुख्य उद्देश्य - *अन्य राज्यों के तर्ज पर हर कलाकार का आर्टिस्ट कार्ड बनवाना। *ऊपेक्षित कलाकारों को एक मंच पर लाकर इंडस्ट्री मे नये से नये अवसर प्रदान करना ।
* कलाकारों का इन्सुरेंस। *
कलाकारो के लिए अधिकार बनाना व रक्षा करना ।
बैठक मे इन बिन्दुओ के साथ CCAA द्वारा "छत्तीसगढ़ी एल्बम अवार्ड के" के विषय मे व अन्य मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई जिन्हे बहुत जल्द अंजाम दिया जायेगा । निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ सिनेमा के लिए ये नई पहल है ।