कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया स्वामी आत्मानंद विद्यालय दुधली में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया स्वामी आत्मानंद विद्यालय दुधली में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण
निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली पहुंचकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र कुमार यादव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव मौके पर उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आरएमएसए द्वारा निर्मित भवन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल को एक ही स्थान पर संचालित करने हेतु इस भवन का नवीनीकरण करने का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं अधिकारियों ने निर्माणाधीन भवन के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को एक सुंदर, सुव्यवस्थित एवं अनुकूल परिवेश से युक्त शाला भवन परिसर का निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शर्मा ने मौके पर उपस्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल के प्राचार्य से विद्यालय के कुल कक्ष के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे परिसर के डिज़ाइन में एकरूपता रखने तथा एक आदर्श परिसर का निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता से दूरभाष से चर्चा कर स्कूल परिसर से बिजली पोल को हटाने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसडीएम मनोज मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुंद साव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406