*कंवर महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में बिखरेगी लोक कला की छटा - खिलेश निर्मलकर*

*कंवर महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में  बिखरेगी लोक कला की छटा - खिलेश निर्मलकर*
*कंवर महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में  बिखरेगी लोक कला की छटा - खिलेश निर्मलकर*

*कंवर महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में बिखरेगी लोक कला की छटा - खिलेश निर्मलकर*

राजनांदगांव// आगामी 26 मार्च को विशाल किसान सम्मेलन एवं कंवर महोत्सव का आयोजन छुरिया नगर में होना है जहां लोक सांस्कृतिक संस्था धरती के सिंगार भोथीपार कला राजनांदगांव का आयोजन है। खिलेश निर्मलकर से चर्चा के दौरान बताया कि लोक सांस्कृतिक संस्था धरती के सिंगार जो निरंतर छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को संरक्षित करते आ रहा है, और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं को निरंतर 32 वर्षों से प्रचार प्रसार करते आए हैं। कंवर महोत्सव में धरती के सिंगार की ओर से छत्तीसगढ़ के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी पर विशेष गीत की प्रस्तुति होगी। लोक कलाकारों के माध्यम से जल संरक्षण, वृक्षा रोपण, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सदेव जागरूक करते आए हैं। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जो कि किसान के हित में महत्वपूर्ण फैसला लेते आए हैं, जो कृषक भाइयों के लिए खुशी का अवसर है। यह विशेष आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान जी एवं कंवर समाज का आयोजन है... लोक कला मंच के संचालक महेश्वर दास साहू, व्यवस्थापक डॉक्टर रोशन साहू मंच पर अपनी जादुई आवाज से समा बांधेंगे बिजेंद्र साहू, बसंत निर्मलकर, राधिका यादव एवं साथी। कंवर महोत्सव और किसान सम्मेलन में धरती के सिंगार के मंच संचालक खिलेश निर्मलकर ने आयोजन को सफल बनाने व लोक कलाकारों के माध्यम से विभिन्न जनकल्याण योजना एवं लोक कला का लुत्फ उठाने के लिए आप सभी की उपस्थिति का अपील किया है।