स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही गांव-गांव में दीवार लेखन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहान के अधिकारियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही गांव-गांव में दीवार लेखन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहान के अधिकारियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही गांव-गांव में दीवार लेखन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहान के अधिकारियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही गांव-गांव में दीवार लेखन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहान के अधिकारियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

कोण्डागांव //राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप के निर्देश पर जिला मिशन समन्वयक विनय सिंह द्वारा सभी संकुल अध्यक्षों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत एनआरएलएम बिहान के स्व सहायता समूह को प्रशासन के साथ कोरोना से बचाव हेतु गांव-गांव तक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज सभी 20 संकुलों के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया जबकि 16 अप्रैल को सभी जनपदों के विकासखंड प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी को  शामिल किया गया था।  इन सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र स्तर पर सभी बैंक सखी, एफएलसीआरपी, कृषि सखी, पशु सखी, आरबीके आदि कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी मैदानी स्तर पर गांव-गांव तक कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता प्रसार का कार्य करेंगे। इसके तहत आज से बिहान समूह की महिलाओं द्वारा गांव-गांव में स्वयं के संसाधनों द्वारा दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी तरह सभी 20 शंकुलो में स्व सहायता समूह की महिलाएं गांव के सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु संदेश दीवारों पर अंकित कर रही हैं। इसके साथ आगे चलकर अभियान में घर-घर तक जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जानकारी दी जावेगी।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव