कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का औचक निरीक्षण सभी स्कूलों का एक ही रंग से पोताई कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का औचक निरीक्षण सभी स्कूलों का एक ही रंग से पोताई कराने के दिए निर्देश
बालोद,:- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान गुंडरदेही विकासखंड के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्कूल में दो कमरे का जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है एवं पोताई कार्य जारी है।
इसके अलावा प्राथमिक शाला भवन में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित गोबर पेंट से पोताई किया जा रहा है।
कलेक्टर शर्मा ने शाला भवनों के रंग रोगन के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ करने तथा पोताई हेतु शेष रह गए सभी शासकीय स्कूल भवनों को एक ही रंग से पोताई कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के प्रधान पाठक से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था एवं शिक्षको की नियमित उपस्थिति, पानी की समूचित उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विन पूसाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406