जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य का अवलोकन करने टेकापार स्कूल पहुॅचे कलेक्टर आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पंाचवीं तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य का अवलोकन करने टेकापार स्कूल पहुॅचे कलेक्टर आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पंाचवीं तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश
जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य का अवलोकन करने टेकापार स्कूल पहुॅचे कलेक्टर आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पंाचवीं तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

 

जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य का अवलोकन करने टेकापार स्कूल पहुॅचे कलेक्टर आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

   बालोद :- राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के स्कूली बच्चों का शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर कुलदीप शर्मा आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम टेकापार के स्कूल परिसर में पहुॅचकर जाति प्रमाण बनाने के कार्य का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में वर्तमान में कक्षा पहली से कक्षा पाॅचवी तक के शतप्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा रोस्टर निर्धारित कर विभिन्न शालाओं में शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।

इस दौरान कलेक्टर ने टेकापार स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में पहुॅचकर मौेके पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से अब तक प्राप्त कुल आवेदन एवं जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी यह सुनिश्चित करें कोई भी बच्चा बनाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने गाॅव के आंगनबाड़ी केन्द्रों के भी सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित हल्का पटवारी को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने राजस्व अभिलेखों का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल भी मौजूद थी। शर्मा ने मौके पर उपस्थित सरपंच एवं ग्रामीणों से स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आयोजित की जा रही शिविर के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी।

इसके अलावा उन्होंने सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों से इस कार्य के संबंध में फीडबैक भी लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र बनाने में बहुत समय भी लगता था।

लेकिन आज छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उनके गाॅव के स्कूलों में शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। वास्तव में यह शासन की अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान शिविर में उपस्थित किसान के द्वारा नकल प्रदान करने की भी मंाग की।

कलेक्टर ने तहसीलदार परमेश्वर मंडावी को संबंधित किसान को शीघ्र नकल प्रदान करने के निर्देश दिए।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406