मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुशंसा पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्दशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी की निधी से 20 हजार राशि की चेक को जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने स्वंय उनके निवास जाकर बच्चों के इलाज के लिये प्रदान किया मानव सेवा ही माधव सेवा को साकार करते हुए बालोद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगातार स्वास्थ, सेवा और मित्रता को किया परिलक्षित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुशंसा पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्दशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी की निधी से 20 हजार राशि की चेक को जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने स्वंय उनके निवास जाकर बच्चों के इलाज के लिये प्रदान किया
मानव सेवा ही माधव सेवा को साकार करते हुए बालोद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगातार स्वास्थ, सेवा और मित्रता को किया परिलक्षित
बालोद (गुरुर ) :- मानव सेवा ही माधव सेवा को सकार करते हुए बालोद रेडक्रास सोसायटी द्वारा लगातार स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता को परिलक्षित करते हुए आज दिनांक 26/06/2023 को ग्राम पेवरो निवासी हेमन्त कुमार को चेक प्रदान किया गया।
20/06/2023 को माननीय मुंख्यमंत्री जी के ग्राम बोडरा वि.ख.गुरुर जिला बालोद के एक दिवसीय प्रवास के समय अपने दोनो बच्चो के पैर के इलाज के लिए सहायता हेतु आवेदन दिया गया , तत् संबंध मे बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी बालोद को रेडक्रास निधि से 20000रु बीस हजार रुपये का चेक जारी करते हुए घर पहुंचाने आदेशित किए।
चेक को स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद डाक्टर जे.एल. उइके एवं रेडक्रास व स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सोमवार को उनके गांव पेवरो वि.ख.गुरुर जाकर पिता हेमन्त कुमार को चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर योगेश कुमार बीपीएम, चन्द्रहास साहु सुपरवायजर, के.आर.उर्वशा बीईटीओ,माता शैलेन्द्री, रूपेश, बुधनीन ,रमेश व गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406