हिंदू महासभा के जिला महिला अध्यक्ष रानी मनोज गौर के नेतृत्व में हुआ उदय निधि का पुतला दहन, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी  एवं पुतला दहन कर सौपा ज्ञापन  

हिंदू महासभा के जिला महिला अध्यक्ष रानी मनोज गौर के नेतृत्व में हुआ उदय निधि का पुतला दहन, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी  एवं पुतला दहन कर सौपा ज्ञापन   
हिंदू महासभा के जिला महिला अध्यक्ष रानी मनोज गौर के नेतृत्व में हुआ उदय निधि का पुतला दहन, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी  एवं पुतला दहन कर सौपा ज्ञापन   

 

 

   हिंदू महासभा के जिला महिला अध्यक्ष रानी मनोज गौर के नेतृत्व में हुआ उदय निधि का पुतला दहन, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी  एवं पुतला दहन कर सौपा ज्ञापन

   बालोद :- सनातन धर्म को लेकर बोले गए तमिलनाडु के उदय निधि के विवादित बोल के खिलाफ हिंदू महासभा भी विरोध पर उतर आया है।

   बालोद जिला महिला अध्यक्ष हिंदू महासभा रानी मनोज गौर के नेतृत्व में कई महिलाओं ने बालोद के जय स्तंभ चौक में इकट्ठा होकर नारेबाजी के साथ उदय निधि का पुतला दहन किया।

   राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कार्यालय बालोद को दिए ज्ञापन में कहा गया कि नेता उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिये गये सनातनी विरोधी बयान पर सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं के आहत होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए ।

   रानी मनोज गौर महिला जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा शाखा छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा बालोद इकाई जिला बालोद (छ.ग.) ने कहा तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा कुछ दिन पूर्व आम सभा में हिन्दू धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए सनातनी धर्म को डेंगू, मलेरिया, कोरोना आदि गंभीर बिमारियों से जोड़कर सनातन धर्म को समाप्त करने संबंधी गंभीर टिप्पणी किया गया है।

  जिससे पूरे भारत देश के सनातन समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा हिन्दू धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं एवं आस्था को गंभीर ठेस पहुंची है।

  इस प्रकार के सनातन विरोधी बयानबाजी से अनावश्यक ही समाज में विद्वेष की भावना उत्पन्न होगी, जिसका उदाहरण कुछ दिनों पूर्व ही नूह हिंसा के रूप में देखे हैं।

  समाज में आक्रोश और अधिक न बढ़े एवं शांति व भाईचारा का माहौल बना रहे, इसलिए ऐसे धरती पर बोझ नेताओं पर अतिशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही कर भारत भूमि धरती को भारमुक्त किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे नेता इस प्रकार के बयानबाजी से बाज आयें।

  अखिल भारत हिन्दू महासभा, हिन्दू महासभा इस विषय पर उक्त नेता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की पुरजोर मांग करती है।

  पुतला दहन और प्रदर्शन में केसर, ममता, ललिता गोदावरी, जानकी, साधना, रामेश्वरी, विमला फुलेश्वरी, हो, जानकी गायत्री, चित्रलेखा, पिलाबाई, फूलबाई, अंजू देव कुमारी, गणेश्वरी, शंकु बाई , मैनाबाई निर्मला मीरा गंगा, उषा भगवती द्रौपदी सुनीता चंद्रकला आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406