साहू संघ के द्वारा परिंदे कार्यक्रम के माध्यम से युवा एवं मातृशक्ति का उद्घोष कर सफल कार्यक्रम का हुआ बेहतरीन अयोजन संपन्न।
साहू संघ के द्वारा परिंदे कार्यक्रम के माध्यम से युवा एवं मातृशक्ति का उद्घोष कर सफल कार्यक्रम का हुआ बेहतरीन अयोजन संपन्न।
गुंडरदेही: अर्जुंदा :-अर्जुंदा तहसील साहू समाज के द्वारा पूर्व में 5 हजार गोबर के दिए जलाकर जीनियस बुक में नाम अंकित करवाते हुए पूरे अर्जुंदा तहसील क्षेत्र में एक भक्ति मय धारा प्रवाह किया तत्पश्चा पूरी तहसील क्षेत्र में प्रत्येक गांव के साहू समाज के द्वारा दो-दो वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संदेश देते हुए (मोर जतन करो रे) और आज इसी परंपरा को बनाते हुए साहू समाज के युवाओं एवं माता को आगे लाने के लिए परिंदे शब्द को लेकर युवा एवं मातृशक्ति का उद्घोष करते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज के नागरिकों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी नजर आए और इस कार्यक्रम में लगभग 5000 की संख्या साहू समाज की एक जगह एकत्रित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका आरू साहू एवं पायल साहू के सुमधुर गीत में सभी दर्शन झूमने लगे साथ ही भागवताचार्य पूज्य यामिनी देवी के भक्ति में वक्तव्य में वहां का वातावरण ऐसा लग रहा पूरी वातावरण भक्ति में हो गया हो साथ ही देव तीर्थ के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जो शिक्षा का पिटारा खोला जिससे युवाओं में एक अलग से जोश देखने को मिला । इस कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं के द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर समाज के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अपना-अपना विचार रखें जिससे साहू समाज का पूर्ण विकास हो सके। यह पूरा कार्यक्रम तहसील साहू समाज के अध्यक्ष उमाशंकर साहू ग्राम पंचायत कुरदी के सरपंच संजय साहू तथा पंकज साहू, वामन साहू एवं सभी महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ तथा युवा प्रकोष्ठ के अथक प्रयास से सफल हुआ। इस कार्यक्रम साहू समाज के सभी वरिष्ठ सामाजिकगण की गरिमामय उपस्थित रहे जिसमें पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, हुमन साहू, टोमन साहू, तथा साहू समाज के सभी वरिष्ठ सामाजिक उपस्थितगण रहे।