 जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे बजाने वाले पर की गई कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही।  थाना बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे व साउण्ड सीस्टम व वाहन को किया गया जप्त । -

 जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे बजाने वाले पर की गई कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही।   थाना बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे व साउण्ड सीस्टम व वाहन को किया गया जप्त । -
 जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे बजाने वाले पर की गई कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही।   थाना बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे व साउण्ड सीस्टम व वाहन को किया गया जप्त । -

 

 जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे बजाने वाले पर की गई कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही।

 थाना बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे व साउण्ड सीस्टम व वाहन को किया गया जप्त । -

  बालोद :- बालोद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव(भा.पु.से.) निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में कोलाहल अधिनियम का उल्लधन करने वालो के विरूद्व माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाईड़ लाईन के अनुसार पालन करने हेतु निर्देषित करने पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डये के द्वारा दिनांक 16.10.2023 को पीकप वाहन क्रमांक सी.जी 24 टी 5639 में डी.जे साऊड सिस्टम को बांधकर अधिक आवाज में जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे. को बजा रहा है।

    कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंच कर बालोद पुलिस के द्वारा डी.जे. बजाने वाले कुणल साहू पिता अमरचंद साहू उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 27 चंदैनीभाठा राजहरा जिला बालोद के विरूद्व थाना बालोद में इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 15 कोलाहल अधिनियम की कार्यावाही किया गया है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406