मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों की चलती गाड़ी में लगी आग,बाल- बाल बचे 14 लोग

मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों की चलती गाड़ी में लगी आग,बाल- बाल बचे 14 लोग
मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों की चलती गाड़ी में लगी आग,बाल- बाल बचे 14 लोग

 

   मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों की चलती गाड़ी में लगी आग,बाल- बाल बचे 14 लोग

  बालोद। :-।मंगलवार को बालोद में बड़ी घटना सामने आई है। डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भक्तों की गाड़ी में अचानक आग लग गई।

   गाड़ी से धुआं उठते देख गाड़ी में सवार 14 लोग गाड़ी छोड़ भागने लगे जैसे ही वे गाड़ी से उतरे गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। गाड़ी सवार लोगों ने बताया कि वे कांकेर ज़िले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुरी के निवासी हैं। घटना में 14 लोग बाल बाल बचे।

    जिसमे 4 बच्चे भी शामिल थे। मंगलवार को डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन कर मंगलवार को घर वापस लौट रहे थे।तभी बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद में वाहन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही बालोद थाने की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को खाली कराया।

   भीषण आग को देखते हुए लोग सड़क पार नहीं कर रहे थे। अग्निशमन सेवा को भी मौके पर भेजा गया। वाहन सवार लोग भगवान का शुक्र अदा कर रहे है कि समय रहते सभी वाहन से उतर गए जहां उनकी जान बच पाई है उन्होंने बताया कि उनका भ्रमण अभी बाकी था।सभी भक्त बालोद जिले और धमतरी जिले के भ्रमण को लेकर आगे बढ़े थे जहां रास्ते में यह घटना घटी जिसके बाद अब वो आगे दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को लौटेंगे।

   सामान मोबाईल सब जलकर खाक गाड़ी में सवार लोगों ने बताया कि गाड़ी में आग लगने के बाद वे जैसे तैसे अपनी जान बचाने में तो सफल रहे परंतु उनका पूरा सामान मोबाइल पैसे सब जलकर खाक हो गए हैं ड्राइवर की चतुराई से जैसे ही गाड़ी से तेजी से धुआं निकलते रहे हमने देखा तो गाड़ी रुकते ही सभी गाड़ी से जान बचाकर बाहर निकले परंतु हम अपना सामान एकत्र करने में असफल रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय

बालोद मो नम्बर :- 94255 72406