विधानसभा आम निर्वाचन 2023 सुदूर वनांचल के ग्राम नगझर में किया गया वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विशाल सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति से समूचा माहौल जीवंत एवं मतदाता जागरूकता अभियान से हुआ साराबोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दिलाई अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ
cgnewsplus24
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 सुदूर वनांचल के ग्राम नगझर में किया गया वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विशाल सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति से समूचा माहौल जीवंत एवं मतदाता जागरूकता अभियान से हुआ साराबोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दिलाई अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ
बालोद, :- 26 अक्टूबर 2023 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम नगझर में आज वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेेंद्र यादव तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप की नोडल अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम में किए गए विशाल सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य की प्रस्तुति से समूचा माहौल जीवंत एवं मतदाता जागरूकता अभियान से साराबोर हो गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश देने वाली सुमधुर संगीत की धुन पर सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश के लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
समारोह में नवयुवकों एवं ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वीप दौड़ का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर स्वीप दौड़ को रवाना किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु स्वीप प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की परिभाषा, वोट डालने वाले मशीन का नाम तथा उसके प्रकार आदि प्रश्न भी पुछे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सही उत्तर देने वालों को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा ने 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया एवं उन्हें आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा।
समारोह में श्री शर्मा ने स्वीप सुआ नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तथा स्वीप दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नवयुवकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम नगझर में कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित शीतला मंदिर में पहुंचकर दर्शन की।
समारोह में ’’जवान हो सियान-17 नवंबर को करबो मतदान’’, ’’बालोद जिले का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान’’ कार्यक्रम में एसडीएम श्री जी.डी. वाहिले, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी विपिन जैन एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406
देखें cgnewsplus24 अपना चैनल