विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आकर्षक सजावट के साथ आदर्श मतदान केेन्द्र मतदाताओं का स्वागत करने है तैयार
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आकर्षक सजावट के साथ आदर्श मतदान केेन्द्र मतदाताओं का स्वागत करने है तैयार
बालोद, :- 16 नवम्बर बालोद जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन के द्वारा चयनित मतदान केन्द्रों में आकर्षक सजावट की गई है।
यह सजावट कृषि आधारित कार्यो, प्राकृतिक सम्पदा पर आधारित कार्यों, प्रागऐतिहासिक तथ्यों, रीति रिवाजों तथा स्थानीय संस्थानों को ध्यान में रखते हुये की जा रही है।
इस हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित कर आकर्षक रूप से तैयार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी आदर्श मतदान केंद्रों में आदर्श मतदान केंद्र के अनुरूप बेहतरीन साज-सज्जा के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदाता सहायता हेतु बूथ लेवल अधिकारियों की तैनातगी की गई है।
इन सभी आदर्श मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र में पहुँच हेतु सुगम पहुँच मार्ग का भी निर्माण किया गया है।
इन सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छांव की उत्तम व्यवस्था, सेल्फी जोन आदि का भी निर्माण किया गया है।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406