विहिप मातृशक्ति संगठन ने की मंदिरो की साफ सफाई शीतला मन्दिर से की शुरूआत

विहिप मातृशक्ति संगठन ने की मंदिरो की साफ सफाई शीतला मन्दिर से की शुरूआत
विहिप मातृशक्ति संगठन ने की मंदिरो की साफ सफाई शीतला मन्दिर से की शुरूआत

 

 विहिप मातृशक्ति संगठन ने की मंदिरो की साफ सफाई शीतला मन्दिर से की शुरूआत

  बालोद :- 22 जनवरी को शहर के सभी मंदिरो में आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति संगठन की महिला बहनों ने आज शहर के शीतला मंदिर व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की साफ सफाई कर हमर मंदिर स्वच्छ मन्दिर अभियान की शुरुआत की आज विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला मंत्री राज सोनी की उपस्थिति में आज शहर विहिप मातृशक्ति संगठन की बहनों ने आज सुबह से ही मंदिर पहुंचकर सफाई का काम किया 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या नगर में बने नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम जी विराजमान होंगे इस पल को देखने के लिए शहर में बड़े आयोजन भी हिंदू संगठन व मन्दिर समिति कर रहे है।

  वही बालोद शहरवासी भी आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित है। व शहर को सजाने का काम कर रहे है।

  वही मंदिर आधारित आयोजन को देखते हुए महिलाओं ने आज मन्दिर सफाई अभियान की शुरुआत की आज बालोद शहर में सफाई अभियान में बजरंग दल के उमेश सेन इंजीनियर देवेंद्र साहू, नगर संयोजिका रोहणी साहू,महिला समन्वय अध्यक्ष बालोद शहर भारती बांडे,शहर उपाध्यक्ष पद्मिनी साहू पूजा जैन,ममता यदु,किरण सोनी,किरण अग्रवाल,आशा नुडीवाल,उमा यादव,चमेली दीदी,संध्या अग्रवाल कांति, राणा,अनिता जांगड़े, शशि किरण नेताम, भोजेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं शामिल रही ।

  शहर संयोजिका रोहणी साहू व भारती बांडे ने कहा कि विहिप महिला समिति की सदस्य शहर के अंदर आयोजन को देखते हुए मंदिरो की सफाई अभियान का काम प्रारंभ किया है। जो आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406