लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु बनाई गई कार्य योजना जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की ली बैठक

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु बनाई गई कार्य योजना  जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की ली बैठक
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु बनाई गई कार्य योजना  जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की ली बैठक

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु बनाई गई कार्य योजना

जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की ली बैठक

 बालोद, 19 मार्च लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु बेहतर कार्ययोजना बनाने आज जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई।

  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान का महत्व समझाने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

  इन गतिविधियों में विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल कर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ग्राम एवं वार्ड स्तर पर मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

  मतदाता जागरूकता हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जाएगी। ब्लाॅक स्तर पर तथा जिला स्तर पर वृहद रूप में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 नवीन मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से मतदाता जागरूकता का कार्य करेंगे।

  बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपीन जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.सी.मरकले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायतों के सीईओ मौजूद थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406