फर्जी मार्कशीट के सहारे बना इंजीनियर गिरफ्तार, 5 साल से फरार था जानिये पूरी खबर में
फर्जी मार्कशीट के सहारे बना इंजीनियर गिरफ्तार, 5 साल से फरार था जानिये पूरी खबर में
बालोद - पांच वर्षों से पुलिस के नजर में फरार फर्जी इंजीनियर को बालोद पुलिस ने आखिरकार बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शहर के बुधवारी बाजार निवासी संतोष चौधरी फर्जी व कूटरचित मार्कशीट के सहारे इंजीनियर बन गया। लोगों को नक्शा बनाकर देने का काम कर रहा था। शिकायत राजेश कुमार चोपड़ा ने 5 मई 2017 के मई में तत्कालीन पुलिस कप्तान से की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष चौधरी ने मई-जून 1991 में मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन भोपाल तृतीय वर्ष सिविल डिप्लोमा का फर्जी एवं कूट रचित मार्कशीट को बालोद नगर पालिका क्षेत्र में सरंचना इंजीनियर का प्रस्तुत कर अनुबंध प्राप्त कर लिया। नक्शा लोगो को बनाकर देता था और अवैध लाभ कमाता रहा।
फर्जी मार्कशीट के सहारे बना इंजीनियर गिरफ्तार, 5 साल से फरार था
धोखाधड़ी एवं कूटरचना का मामला दर्ज किया गया था बालोद पुलिस ने जांच की तो पाया कि आरोपी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के संबंध में डिप्लोमा बाबत टेक्नीशियन सत्यापित प्रति प्राप्त किया। इसमें फेल (अनुत्तीर्ण) होना लिखा है। आरोपी संतोष चौधरी ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड भोपाल से मई-जून 1991 आरएनसी के अंतर्गत अंकसूची नंबर 00237 सिविल इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक धमतरी का डिप्लोमा में फेल होना पाया गया। आरोपी पर धोखाधड़ी एवं कूटरचना का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को धारा 420, 467, 468, 471 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के नजर में फरार था, लेकिन शहर में घूम रहा था
बालोद पुलिस ने आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार करने एक माह से योजना बनाकर टीम तैयार की। फिर खोजबीन शुरू की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में आरोपी नहीं आ रहा था। बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर के नेतृत्व में मंगलवार टीम बनाकर आरोपी के निवास के आसपास पतासाजी की और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। शहरवासियों में चर्चा होती रही कि मामला 5 साल पुराना है तो पुलिस अब तक क्या कर रही थी। जानकारों को माने तो आरोपी संतोष चौधरी की पत्नी वरिष्ठ भाजपा नेत्री हैं। लोगों का कहना है कि राजनीतिक पकड़ के कारण ही आरोपी पुलिस की नजर में फरार था और शहर में खुलेआम घूम रहा था।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर जानने के लिए डाउनलोड कीजिए गूगल एप
https://pley googal.com/store/opps/details?I'd=com. cgnewsplas24