अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया (अ ) में 30 घंटे बाद मिली एक बंदर रखवार 45 वर्षीय पुरुष बलीराम गोंड का शव

अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया (अ ) में 30 घंटे बाद मिली एक बंदर रखवार  45 वर्षीय पुरुष बलीराम गोंड का शव
अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया (अ ) में 30 घंटे बाद मिली एक बंदर रखवार  45 वर्षीय पुरुष बलीराम गोंड का शव

अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया (अ ) में 30 घंटे बाद मिली एक बंदर रखवार 45 वर्षीय पुरुष बलीराम गोंड का शव

अर्जुंदा// नगर पंचायत अर्जुन्दा से महज 03 किलोमीटर की दूरी में बसा ग्राम पंचायत मटिया (अ) से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है जिसमें एक 45 वर्षीय पुरुष बलीराम गोंड जो तालाब में नहाने के लिए अपने साथी वीरेंद्र कुमार एवं रामसाय के साथ गया था। और डूब गया जिसकी खोजबीन बालोद एवं दुर्ग एस डी आर एफ की टीम के द्वारा लगातार दूसरे दिन 5 घंटा मेहनत करने के उपरांत शव बरामद कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 तारीख को मटिया (अ) का मंडई था जिसमें गांव के बंदर भगाने वाले व्यक्ति रामसाय के घर मेहमान आया था। और कल सुबह तकरीबन 9:00 बजे यह लोग तालाब में नहाने के लिए गए थे ।और यह बलीराम गोंड तालाब के अंदर बने खंभे को छुंने के लिए गया था।

किंतु छूने के पश्चात वापस आते वक्त इनका सास भर गया और वही पर डूब गया और उनको बचाने के लिए गया लड़का बीरेंद्र कुमार बाहर निकालने का प्रयास किया किंतु अधिक भार होने के कारण वह उनको लाने में असफल हो गया। और वही छोड़ कर आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग बालोद के रेस्क्यू टीम द्वारा एवं अर्जुंदा मछुआरों के द्वारा कल शाम 6:00 बजे तक ढूंढने का प्रयास किया गया किंतु उनको सफलता नहीं मिली और आज सुबह दुर्ग के एस डीआर एफ की टीम सुबह 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार 5 घंटे तक खोजबीन किया जिसमें उनको 5 घंटे उपरांत सफलता मिली और उन्होंने शव ढूंढ निकाला और बाहर निकालने के बात पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही भेज दिया गया। इस गतिविधि में दुर्ग एसडीआरएफ के उपस्थित समस्त जवान जिसमें नरोत्तम कुमार चंदेल तथा राजकुमार यादव जो स्कोबा ड्रिप ड्राइवर है।

इनसे बात करने पर इन्होंने बताया कि आज तकरीबन 9 बजे हम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे और हमारी टीम तकरीबन 9:30 बजे तालाब अंदर अपना सर्चिंग चालू कर दिए जिसमें मैं और मेरा मित्र राजकुमार यादव जो लगातार 5 घंटे तक अंडर वाटर स्कोबा कर 45 वर्षीय बलीराम गोंड के शव को खोज कर बाहर निकाले हैं जिसमें हमारी पूरी टीम एवं बालोद के पूरी रेस्क्यू टीम का बहुत बड़ा योगदान है।