केन्द्र व राज्य सरकार सभी को उत्कृष्ट एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित:- सांसद भोजराज नाग   कलेक्टर चन्द्रवाल सीओ डॉ संजय कनोजे एवं अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू , युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठाकर एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश कराया  शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा में आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ किया न्योता भोज

केन्द्र व राज्य सरकार सभी को उत्कृष्ट एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित:- सांसद भोजराज नाग    कलेक्टर चन्द्रवाल सीओ डॉ संजय कनोजे एवं अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू , युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठाकर एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश कराया   शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा में आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ किया न्योता भोज
केन्द्र व राज्य सरकार सभी को उत्कृष्ट एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित:- सांसद भोजराज नाग    कलेक्टर चन्द्रवाल सीओ डॉ संजय कनोजे एवं अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू , युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठाकर एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश कराया   शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा में आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ किया न्योता भोज

 

केन्द्र व राज्य सरकार सभी को उत्कृष्ट एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित:- सांसद भोजराज नाग 

 

 कलेक्टर चन्द्रवाल सीओ डॉ संजय कनोजे एवं अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू , युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठाकर एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर विद्यालय में प्रवेश कराया

 

 शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा में आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव में अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ किया न्योता भोज

 

 बालोद, :- 11 जुलाई 2024 सांसद भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार तथा विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले राज्य सरकार सभी वर्गों के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

 नाग आज शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 इस अवसर पर नाग ने कहा कि शिक्षा एवं ज्ञानार्जन मनुष्य के लिए अनिवार्य एवं सर्व प्रमुख आवश्यकता है। इसकी महत्ता एवं उपयोगिता को समझते हुए केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को सस्ता, सुगम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराने हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

 

 समारोह में नाग ने भारत की गौरवशाली प्राचीन शिक्षा पद्धति पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

 आज आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर सासंद भोजराज नाग एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन किया।

 

 कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू,युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जनपद उपाध्यक्ष पोषण लाल बनपेला, देवेंद्र जायसवाल, जयस ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

  इस अवसर पर सांसद नाग ने शिक्षा के अर्थ एवं उद्देश्य के संबंध में भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शैक्षणिक योग्यता हासिल करना एवं ज्ञानार्जन करना ही नहीं है।

 

 उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के माध्यम को प्राप्त ज्ञान के माध्यम से सही और गलत, नीति और अनीति की पहचान कर हमारे मूल्यों एवं आदर्शों को भी आत्मसात करना चाहिए। नाग ने व्यक्ति के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को भी अत्यंत आवश्यक बताया।

 उन्होंने देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन ज्ञान, विज्ञान एवं शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में बार-बार विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण के उपरांत भी हमारे गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्य आज भी अक्ष्क्षुण है।

 इस अवसर पर सासंद नाग ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।

 नाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के मंशानुरूप पर्यावरण एवं प्रकृति की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे ’एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ में आम जनता से अनिवार्य सहभागिता निभाने की अपील भी की। इस अवसर पर नाग ने बालोद जिले में भव्य एवं गरिमामय शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।

 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जन प्रतिनिधि पवन साहू ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन कर उन्हें शाला में प्रवेश दिलाया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि समाज का कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश होेने से तथा गुणवत्तायुक्त शिक्षा अर्जित करने से वंचित न रहे। इस शाला प्रवेशोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन एवं संस्कार का भी बीजारोपण करने का पूनीत कार्य किया जा रहा है।

 उन्होंने शिक्षकों के कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जो विद्यार्थी रूपी गीली मिट्टी को सुंदर आकार में ढालते हैं।

 

 कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि आज आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह में यह विशेष उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया है।

 इस अवसर पर उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 कलेक्टर कहा कि सरकार सभी बच्चों को अनिवार्य एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी पालकों को अनिवार्य रूप से अपने बच्चों को शाला में प्रवेश कराने की अपील की। चन्द्रवाल ने कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र से प्रत्येक शालाओं में तीन-तीन माह के अंतराल में पालक-बालक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

 इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम मेें स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने शासन द्वारा सभी को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने हेतु चलाए जा रहे योजनाओं तथा शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी।

 समारोह में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

 समारोह में अतिथियों के द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा 9वीं कक्षा के छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत सायकल भी प्रदान किया गया।

 कार्यक्रम मेें एसडीएम शिवनाथ बघेल, पंचायत विभाग के उपसंचालक आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो, डीएमसी अनुराम त्रिवेदी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-9425572406