चर्च निर्माण के विरोध में आगे आया विश्व हिन्दू परिषद,सीएमओ से मिलकर की आपत्ति दर्ज

चर्च निर्माण के विरोध में आगे आया विश्व हिन्दू परिषद,सीएमओ से मिलकर की आपत्ति दर्ज
चर्च निर्माण के विरोध में आगे आया विश्व हिन्दू परिषद,सीएमओ से मिलकर की आपत्ति दर्ज

 

 चर्च निर्माण के विरोध में आगे आया विश्व हिन्दू परिषद,सीएमओ से मिलकर की आपत्ति दर्ज

 बालोद :- अर्जुन्दा नगर पंचायत क्षेत्र में आवसीय घर सहित प्रार्थना सभा चर्च निर्माण की अनुमति हेतु भवन अनुज्ञा देने हेतु जारी इश्तहार पर आज विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद संगठन ने इश्तहार के विरोध में चर्च निर्माण की अनुमति न देने के लिए आज पत्र सौपकर आपत्ति दर्ज किया ।

   आज बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु,मण्डल अध्यक्ष प्रणेश जैन,जिला सत्संग प्रमुख बोधन भट्ट,पार्षद लीलेश्वर ठाकुर,रमेश सिन्हा,रितेश देवांगन दुर्गावाहिनी संगठन की दीपिका साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आज मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के एल चौहान से आज संगठन नेताओ ने इस विषय पर चर्चा की व आपत्ति करते हुए कहा कि जेरिश वर्गीस जो मूलतः पटना बिहार निवासी है।

  वही चंद्रमणि मारकंडे जो आवास निर्माण व चर्च निर्माण के लिए अनुमति चाहते है।

  वे प्रदेश व जिले से बाहर के लोग है। शांत समाजिक माहौल को बिगाड़ने के लिए इनके द्वारा जमीन को आवासीय प्रयोजन हेतु क्रय कर धार्मिक वातावरण को खराब करने आवास के बहाने चर्च निर्माण का कार्य करने का काम किया जाएगा जिससे अर्जुन्दा नगर सहित आसपास के कई गांवों में अन्य धर्म समाज के बीच माहौल खराब होगा वही कानून व्यवस्था भी बिगड़ेगा जो सही नही है।

  बलराम गुप्ता ने कहा कि बालोद जिला में लंबे समय से ईसाई मिशनरियों से जुड़े कुछ लोग स्वयं धर्मान्तरित होकर हिंदू धर्म समाज के बीच प्रलोभन,व कूटरचना के कार्य कर सनातन धर्म को बांटने व तोड़ने का कार्य कर रहे है।

 बालोद जिला में कुछ समय से लगातार घरों में सामूहिक अवैध प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा है।

 जिसका विरोध विहिप संगठन सहित अन्य धार्मिक संगठन व सामाजिक संगठनों के द्वारा किया जा रहा है। और समय समय पर बालोद जिला के कई गांवों में रविवार को अवैध प्रार्थना सभा करने व अन्य ग्रामो के लोगो को घरों में बुलाकर कार्यक्रम करने की शिकायत पुलिस को भी मिल रहा है।

 नरेश यदु, प्रणेश जैन,रितेश देवांगन,बोधन भट्ट ने कहा कि आवेदक ने कूटरचित गलत दस्तावेज लगाए है।

  जिससे जो इश्तहार निकाला गया है। वो पूर्णतय गलत जानकारी के चलते नगर पंचायत के द्वारा निकाला गया है।

 इसलिए विभाग इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इश्तहार को ही निरस्त कर इस मामले को खत्म करे।

  अन्यथा हिंदू धर्म समाज इस विषय पर आगे की लड़ाई लड़ने बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406