ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही लगाया गया जुर्माना

R K DEWANGAN

ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही लगाया गया जुर्माना
ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही लगाया गया जुर्माना

दक्षिण बस्तर// यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा ने साइलेंसर को मॉडिफाइड करवाकर बाईक से ध्वनि प्रदुषण करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा०पु०से०) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा०पु०से०),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार वर्मन (रा०पु० से०) के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री नसरउल्लाह सिद्दकी (रा०पु० से०) के नेतृत्व में ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो अपने वाहनों के सायलेंसर को मोडिफाइड करवाकर धमाकेदार आवाज के साथ मोटर सायकल चलाते है। जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। जिससे आज यातायात पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर ऐसे दो पहिया वाहन चालकों के वाहनों का सायलेंसर निकलवाते हुये उन्हें हिदायत दिया गया की वे दूबारा इस प्रकार की गलतीयां न करने की समझाईश दी गई। इस दौरान मौके पर मैकेनिक बुलवाकर 03 दो पहिया वाहन (बुलेट) को पकड़ कर सायलेंसर को निकलवाया गया है। पुलिस ने सभी मैकेनिकों को भी मोडिफाइड साइलेंसर नहीं लगाने की हिदायत भी दी है। पर्यवेक्षण अधिकारी यातायात श्री सिद्दकी ने बताया की ऐसे मोडिफाईड सायलेंसर लगवाकर नगर में फर्राटे भरने वाले दोपहिया वाहन चालाकों पर हमारी नजर बनी हुई है, यातायात के दबाव को कम करने, जिले में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकश लगाने के क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा की जाती है, जिसका परिणाम आज हमें यहां पर देखने को मिला। इस कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी सउनि. श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर.788 श्याम लाल राना, आर. वेद प्रकाश राजपूत, ललित बारला, विरेन्द्र वर्मा, यातायात पुलिस का पूरा महकमा मौजूद रहा।