????आगामी नवरात्री पर्व व त्यौहार के मद्देनजर सभी दुर्गोत्सव व गरबा समितियों ,व्यापारी की ली गई बैठक। ????रूट डायवर्सन, पार्किंग, समेत चार मुद्दों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश।

????आगामी नवरात्री पर्व व त्यौहार के मद्देनजर सभी दुर्गोत्सव व गरबा समितियों ,व्यापारी की ली गई बैठक।  ????रूट डायवर्सन, पार्किंग, समेत चार मुद्दों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश।
????आगामी नवरात्री पर्व व त्यौहार के मद्देनजर सभी दुर्गोत्सव व गरबा समितियों ,व्यापारी की ली गई बैठक।  ????रूट डायवर्सन, पार्किंग, समेत चार मुद्दों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश।

 

????आगामी नवरात्री पर्व व त्यौहार के मद्देनजर सभी दुर्गोत्सव व गरबा समितियों ,व्यापारी की ली गई बैठक।

????रूट डायवर्सन, पार्किंग, समेत चार मुद्दों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश।

 

बालोद :- आज दिनांक 01.10.2024 को पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गोत्सव एवं गरबा समिति की बैठक ली जाकर उन्हें शांति पूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व मनाने दिशा निर्देश दिया गया।

  एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर ने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गोत्सव व गरबा समिति के द्वारा वालंटियर रखें, पार्किंग व्यवस्था पहले से चिन्हांकित करने अपील किया गया ताकि रोड में अव्यवस्थित गाड़ियां ना रहे।

 

 जो लोग अंदर गरबा करने जा रहे है उसको आइडेंटिफाई करने उनकी प्रॉपर चेकिंग हो किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति चाकू या हथियार लेकर गरबा के अंदर ना प्रवेश करे।

 समिति द्वारा जारी किए गए पास का दुरुपयोग ना हो इसके लिए प्रवेश करने वालों की पहचान सुनिश्चित कर ले इसके अलावा सभी आयोजन समिति अपने अपने आयोजन के लिए एसडीएम कार्यालय से अनिवार्य रूप से अनुमति ले लें।

  दुर्गोत्सव समिति को बताया गया की 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग ना करे, नियमों का पालन करें दुर्गोत्सव समिति द्वारा जगराता सेवा गीत के साथ ला रहें हैं तो उसकी आने से पहले पुलिस को सूचना दें l

 गंगा मैया समिति झलमला आस्था का एक बड़ा केंद्र बिंदु होने से वहाँ भीड़ अधिक होती है, जिसके कारण रूट डाइवर्ट किया गया है।

 रूट डाइवर्ट के लिए झलमला चौक से सिवनी चौक को बंद रखा गया है जहाँ केवल श्रद्धालुगण आयेंगे, भारी वाहन झलमला से पाररास बाईपास का उपयोग करके राजनांदगांव और राजहरा की ओर जायेंगे साथ ही व्यापारी वर्ग से अनुरोध किया गया की इस समय में भीड़ भाड़ अधिक रहता है इसलिए सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपना सामान दुकान में ला ले इसके बाद अगर मार्केट अन्दर बड़ी गाड़ियां दिखेगी तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।

 उक्त बैठक में बालोद एसडीएम, एसडीओपी, ट्रैफिक प्रभारी, सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष बालोद जनपद सीईओ एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, तथा दुर्गोत्सव गरबा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406