भाजपाई अपनी टीआरपी बड़ाने ऐसा कर रहे,जो आरोप लगा रहे उसे प्रमाणित करे अगर सही हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा : - कुंवरसिंह निषाद

भाजपाई अपनी टीआरपी बड़ाने ऐसा कर रहे,जो आरोप लगा रहे उसे प्रमाणित करे अगर सही हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा : - कुंवरसिंह निषाद
भाजपाई अपनी टीआरपी बड़ाने ऐसा कर रहे,जो आरोप लगा रहे उसे प्रमाणित करे अगर सही हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा : - कुंवरसिंह निषाद

 

भाजपाई अपनी टीआरपी बड़ाने ऐसा कर रहे,जो आरोप लगा रहे उसे प्रमाणित करे अगर सही हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा : - कुंवरसिंह निषाद

 

 

   बालोद : - भाजपा नेताओं के द्वारा कल किए गए धरना प्रदर्शन वा शराब बिक्री वा जुंवा सट्टा के बड़े मामलों को लेकर सीधे क्षेत्रीय विधायक कुंवरसिंह निषाद के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर आज विधायक गुण्डरदेही ने CGNEWS PLUS 24 न्यूज से बातचीत में इस मामले को लेकर कहा की आज भाजपा के लोग जो बाते कह रहे है।

   जिस अवैध कार्यों की बात कह रहे है। वो अपनी सरकार के 15 सालों के क्राइम रिपोर्ट निकाल कर देख ले आंकड़े मिला ले की उनके सरकार के कार्यकाल में कितना अवैध कारोबार होता था वा कौन कौन लोग इसमें शामिल रहते थे

   क्षेत्र में जो लोग ऐसे व्यापार में शामिल रहे,संलिप्त रहे वो लोग आज धरना प्रदर्शन में समर्थन कर रहे। जो व्यक्ति सट्टा वा दारू के कार्यों में संलिप्त हे। ऐसे लोगो का साथ भाजपाई ले रहे ।

   मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले प्रमाणिक कर दे की कुंवरसिंह निषाद ने किसी से भी एक रुपया लिया या दिया या सहयोग किया प्रमाणित कर दे मैं विधायक पद से इस्तीफा देने तैयार हूं। मुझ जैसे गरीब परिवार के आदमी को जनता से मिल रहे प्यार वा विश्वास से भाजपाई तिलमिलाए हुए हे।

  विधानसभा में मेरे प्रश्न उठाने से कुछ लोग परेशान है। कुंवरसिंह निषाद ने आगे कहा की किसी के ऊपर अनर्गल आरोप लगाने से कोई भी व्यक्ति बड़ा नही बन सकता काम करके बड़ा बना जा सकता है ।

   किसी को गाली देने से बड़ा नही बना जा सकता आप धरातल में काम करके दिखलाए ।

  भाजपाई जो आरोप लगा रहे उसके सच को सामने लाए बेबुनियाद आरोप लगाने से कुछ नही होगा।

  गुण्डरदेही विधायक ने आगे कहा की कुछ लोग जिस पार्टी का नमक खाया उसके नही हो सके ऐसे लोग अपनी टीआरपी बड़ाने का काम कर रहे है।कुछ लोग दूसरी पार्टी में जाकर पद पाने राजनीति चमकाने के फेर में यह सब कर रहे है। सभी राजनीतिक दावेदार एक मंच में दिख रहे क्यूंकि इनको अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरा करना है।

  सट्टा वा दारू सामाजिक बुराई है मैने ऐसे लोगो को करीब से देखा है जिनकी जिंदगी बर्बाद हुआ है। कुंवरसिंह निषाद कभी भी ऐसे कार्यो में लिप्त लोगो को सहयोग नही करेगा।

  विपक्ष के लोगो द्वारा ऐसे मामलों को लेकर सीधे आरोप लगाना सही नही राजनीतिक लड़ाई विचारों से हो राजनीति में मंच में आरोप प्रत्यारोप होता है। लेकिन सीधे आरोप लगाने की प्रवृत्ति सही नही कहा जा सकता ।वर्तमान राजनीति में ये सही नही है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406