ग्राम पटेली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मेला में शामिल हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल एवं सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे  जिला पंचायत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर शीघ्र आवास निर्माण करने की दी शुभकामनाएं  प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे, त्यौहार के सीजन में खुशिया हुई दोगुनी

ग्राम पटेली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मेला में शामिल हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल एवं सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे   जिला पंचायत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर शीघ्र आवास निर्माण करने की दी शुभकामनाएं   प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे, त्यौहार के सीजन में खुशिया हुई दोगुनी
ग्राम पटेली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मेला में शामिल हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल एवं सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे   जिला पंचायत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर शीघ्र आवास निर्माण करने की दी शुभकामनाएं   प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे, त्यौहार के सीजन में खुशिया हुई दोगुनी

 

 ग्राम पटेली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मेला में शामिल हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल एवं सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे

 जिला पंचायत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर शीघ्र आवास निर्माण करने की दी शुभकामनाएं

 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे, त्यौहार के सीजन में खुशिया हुई दोगुनी

  बालोद,:- 08 अक्टूबर 2024 कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सोमवार 07 अक्टूबर को जिले के डौण्डी विकासखण्ड के प्रवास के दौरान ग्राम पटेली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास मेला में शामिल हुए।

   इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को नवीन आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र प्रदान कर उन्हें शीघ्र आवास निर्माण कर अपने नए घर में प्रवेश करने की शुभकामनाएं भी दी।

  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पटेली कुल 85 ग्रामीणों कोे पात्रतानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिली है। उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान इन सभी 85 हितग्राहियों को आवास योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

  इस दौरान आवासहीन परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के फलस्वरूप उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

  त्यौहार के सीजन में ग्राम पटेली एवं आसपास के ग्रामीणों को बड़ी संख्या मंे प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात मिलने पर ग्रामीणों की खुशियाँ दोगुनी हो गई।

  इस अवसर पर बड़ी संख्या में आवास योजना की सौगात मिलने पर ग्रामीण बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। लाभान्वित हितग्राहियों ने केन्द्र व राज्य सरकार के संवेदनशील निर्णय के फलस्वरूप उनके आवास निर्माण के बहुप्रतीक्षित सपना साकार होने पर इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के फलस्वरूप ग्राम पटेली एवं आसपास के ग्रामीणोे के लिए बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार आवास विहीन न हो। इसके लिए सभी जरूरतमंद एवं आवास विहीन परिवारों के लिए क्रमशः आवास की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

  उन्होंने सभी लाभान्वित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए शीघ्र ही आवास निर्माण के कार्य को पूरा करने को कहा।

   चन्द्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को कुल 13 हजार 779 नवीन आवासों का लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिसके विरूद्ध में 08 हजार 753 आवासों को स्वीकृत प्रदान की गई है।

  जिसमें 08 हजार 113 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का अंतरण संबंधितो के खाते में राशि का अंतरण एफटीओ के माध्यम से किया जा चूका है।

  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 उन्होंने हितग्राहियों को अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने तथा नवीन स्वीकृत आवासों को मापदण्ड के अनुरूप समय-सीमा में निर्माण करने की समझाईश दी।

  डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवास प्लस की सूची पूर्व में तैयार की गई थी।

 इस सूची को नए मापदण्ड के अनुसार संशोधित कर सभी पात्र परिवारों को आवास प्लस सूची में शामिल करने संबंधी सर्वे कार्य हेतु ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रगणकों के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल में पंजीकृत कर सर्वे का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री पूनीत सेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभान्वित हितग्राहियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में हितग्राहियों को आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए ग्राम पटेली में 07 अक्टूबर को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

  इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

  इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406