मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के तत्वाधान में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  की उपस्थिति में महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन एवं मातृ शक्ति आत्मविश्वास बढाने को लेकर हुआ विभिन्न कार्यक्रम,,

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के तत्वाधान में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  की उपस्थिति में महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन एवं मातृ शक्ति आत्मविश्वास बढाने को लेकर हुआ विभिन्न कार्यक्रम,,
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के तत्वाधान में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  की उपस्थिति में महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन एवं मातृ शक्ति आत्मविश्वास बढाने को लेकर हुआ विभिन्न कार्यक्रम,,

 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के तत्वाधान में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  की उपस्थिति में महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन एवं मातृ शक्ति आत्मविश्वास बढाने को लेकर हुआ विभिन्न कार्यक्रम,,

गुंडरदेही (अर्जुन्दा):-आज दिनांक 07/11/22 गुंडरदेही विकास खण्ड से लगा तहसील अर्जुन्दा के ग्राम टिकरी में महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के तत्वाधान में महिला जागृति शिविर एवं सह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जिसमे 01 से 06 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को जिला खनिज न्यास निधि से अण्डा वितरण का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद , श्रीमती अहिल्या चुरेन्द्र (सरपंच ग्राम टिकरी), हरि साहू (कॉंग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष) सेवाराम पिपरिया, मिडिया प्रभारी सागर साहू नरेन्द्र कुमार देशमुख पंच श्रीमती पद्मनी माण्डले श्रीमती प्रमिला देवांगन उपस्थित रहें ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 40 'कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अतंर्गत अण्डा वितरण का शुभारंभ किया गया ।

 

साथ ही महिला जागृति शिविर में बच्चों का अन्नाशन व गोदभराई का कार्यक्रम गया। साथ ही महिलाओं के संरक्षण एवं महिला अधिकारों की जानकारी दी गई । तथा महिलाओं को बच्चों के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

 

● महिलाओ का आत्म विश्वास को बढाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन ●

 

महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए 1 मिनट फुग्गा फुलाओं कार्यक्रम, कुर्सी दौड़ गायन एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 12 मिनट में फुग्गा फुलाओं कार्यक्रम'

1 में श्रीमती नमिन यादव (प्रथम),

2 श्रीमती श्यामा ठाकुर द्वितीय),

3 श्रीमती लक्ष्मी देशमुख (तृतीय)

पुरस्कार प्राप्त किर कुर्सी दौड़ में श्रीमती अजन्ता मण्डले प्रथम पुरस्कार व श्रीमती डिलेश्वरी साहू ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया ।

उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती खिंलेश्वरी नेताम, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रीना लहरे, पर्यवेक्षक प्रीती चन्द्राकर, नम्रता चन्द्राकर, रूखमणी साहू, . खिलेश्वरी चन्द्राकर, स्मृति सिंह, कोमल कोहाने, नेहा सिंह एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता खरे, बिंदु यादव, लक्ष्मी केशरी, जामवन्तिन, हेमलता गण्डे कामिनी निषाद, निर्मला, ललिता साहू, गायत्री देवांगन उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

मोबाइल न:- 9425572406