बेटियो ने थामा पारा मोहल्ला की पढ़ाई का जिम्मा..

बेटियो ने थामा पारा मोहल्ला की पढ़ाई का जिम्मा..

बेटियो ने थामा पारा मोहल्ला की पढ़ाई का जिम्मा
अर्जुन्दा एक ओर जहां शहर गांव कस्बे कोरोना महामारी की चपेट में है शासन ने स्कूलों को खोलने पर पाबंदी लगा रखी है ऐसे कठिन दौर में कुर्मी पारारौना की उच्च शिक्षित बेटियो ने बच्चों के भविष्य को सवारने का बीड़ा उठाया है प्रधान पाठक प्रवीण लोनहारेएवम सरपंच चन्दूलाल कुम्भकार के एक आग्रह पर विगत एक माह से अनवरत पांच स्थानों पर बच्चों को एकत्रित कर अध्यापन कार्य करा रही है बेटियो का यह समर्पण जनभागीदारी की एक मिसाल है इस ग्राम में दो मुहल्ले है और दोनों ही मुहल्लों में सार्वजनिक जगहों पर शाला लगाई जा रही है जिसमे एक मुहल्ले की पूरी की पूरी बागडोर बेटियो ने थाम रखी है सभी अपने अपने विषय वार पढ़ाई कराती है कुमारी निधि देशमुख सरला तनुजा भारती देशमुख गीतांजलि यादव की सराहना समस्त ग्रामवासियों सहित शाला के शिक्षक प्रवीण लोनहारे हुलेश साहू भारती साहू इन्दर मन ठाकुर उप सरपंच ओमी न ठाकुर ने की है।