हटने लगे होर्डिंग्स-पोस्टर, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में आया निगम अमला

संपादक आर के देवांगन

हटने लगे होर्डिंग्स-पोस्टर, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में आया निगम अमला
हटने लगे होर्डिंग्स-पोस्टर, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में आया निगम अमला

रायपुर : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्टर के आदेश पर नगर निवेश विभाग की टीम ने शहर में मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों पर घूम-घूमकर राजनीतिक प्रचार-प्रसार के संबंधित 2,600 से ज्यादा बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही की।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के इलाकों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों से 1143 पोस्टर हटाए गए। इसी तरह 79 स्थानों पर वाल पेंटिंग और 827 बैनर हटाने अमला सक्रिय रहा। जिन स्थानों पर बैनर, पोस्टर हटाने टीम पहुंची, उनमें संतोषीनगर चौक, मठपुरैना क्षेत्र, तेलीबांधा रिंग रोड, शिव नगर, बूढ़ापारा, लाखे नगर क्षेत्र, पुरानी बस्ती क्षेत्र शामिल हैं।