बेहतरीन फल के लियेमहापौर को बधाई
बेहतरीन फल के लियेमहापौर को बधाई
राजनांदगांव:-महापौर परिषद द्वारा राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक संगीतकार स्व.खुमानलाल साव की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय पर मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और महापौर परिषद के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है । मितान के अध्यक्ष श्री राजेश मारू ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि नगर में स्व. खुमानलाल साव जी की प्रतिमा स्थापित होने से सैकड़ों लोक कलाकार उनसे प्रेरणा प्राप्त करेंगे । उन्होंने कहा कि श्री खुमान साव संगीतकार होने के अलावा राजनांदगांव में नगर निगम द्वारा संचालित सर्वेश्वर दास म्युनिसपल स्कूल में शिक्षक भी थे । और हज़ारों विद्यार्थियों ने उनसे शिक्षा प्राप्त की थी । उनके शिष्यों के लिए भी यह बड़े सम्मान और गर्व की बात है । श्री साव ने लोकमंच के शिल्पी दाऊ रामचंद्र देशमुख की प्रसिद्ध प्रस्तुति चंदैनी गोंदा में संगीत निर्देशक के रूप में अपार ख्याति प्राप्त की थी और बाद में लंबे समय तक चंदैनी गोंदा का संचालन करके राजनांदगांव का गौरव बढ़ाया था । उल्लेखनीय है कि गत दिनों मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौप कर श्री साव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी । कलाकारों की मांग और मितान की सार्थक पहल पर लोकसंस्कृतिक मंच धरोहर के संचालक महादेव हिरवानी, स्वरधारा के संचालक विष्णु कश्यप, धरती के सिंगार के संचालक महेश्वर दास साहू, गोदना के संचालक रामशरण वैष्णव,मोर मयारू संगी के संचालक नरेन्द्र कुमार साहू, लोक तिहार छुरिया के संचालक दीपक महोविया,, मनमोहना नाच पार्टी के तिलेश्वर वर्मा, झंकार के मनोहर यादव, गीतकार हर्ष कुमार विन्दु और संस्कृतिकर्मी वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट:-खिलेश निर्मलकर