*बालोद जिला भाजपा सक्रिय सदस्यता आरंभ वरिष्ठ नेता बने सक्रिय सदस्य* *भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता को लेकर बैठक रखी गई ।*  *इस बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए।

 *बालोद जिला भाजपा सक्रिय सदस्यता आरंभ वरिष्ठ नेता बने सक्रिय सदस्य* *भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता को लेकर बैठक रखी गई ।*   *इस बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए।
 *बालोद जिला भाजपा सक्रिय सदस्यता आरंभ वरिष्ठ नेता बने सक्रिय सदस्य* *भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता को लेकर बैठक रखी गई ।*   *इस बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए।

 

 *बालोद जिला भाजपा सक्रिय सदस्यता आरंभ वरिष्ठ नेता बने सक्रिय सदस्य* *भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता को लेकर बैठक रखी गई ।*

 *इस बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए।

 * बालोद :- आज दिनांक 20-10-2024 को जूंगेरा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता को लेकर बैठक रखी गई

 ,बैठक की शुरुआत मां भारती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 जिले के महामंत्री व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक राकेश छोटू यादव ने सक्रिय सदस्यता के विषय पर अपनी बात रखी सभी मंडल अध्यक्षों को सक्रिय सदस्यता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, 100 प्राथमिक सदस्य, 100 रु सक्रिय सदस्यता शुल्क आनलाइन भुगतान के जिला चयन समिति द्वारा उसकी जांच होगी पश्चात जिला अध्यक्ष के अनुमोदन से प्रदेश द्वारा कार्य कर्ता सक्रिय सदस्य की पात्रता मिलेगी वे ही संगठनात्मक पदो मनोनयन व पार्टी के सिंबाल से चुनाव लड सकेंगे, ।

  जिला अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि पार्टी में जब से जुड़े हैं और काम करते आ रहे हैं पहले और अभी की पार्टी के काम में बहुत अंतर है, पहले पत्र व्यवहार से काम चल जाता था ।

 पर आज बिना मोबाइल के काम नहीं होता सभी चीज ऑनलाइन हो गई है, सभी को आने वाले समय में मोबाइल से ही काम करना पड़ेगा।

 जिला संयोजक राकेश छोटू यादव ने सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष पवन साहू का सक्रिय सदस्य फार्म भरा फिर क्रमश: कृष्ण कांत पवार, प्रीतम साहू, देवलाल ठाकुर, यज्ञदत्त शर्मा, अभिषेक शुक्ला, लेखराम साहू, दिलीप शर्मा, प्रमोद जैन, त्रिलोकी साहू,यादव राम साहू सभी को सक्रिय सदस्य बनाया गया। जिला महामंत्री चेमन देशमुख ने नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव से संबंधित संगठनात्मक कार्यो को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी

  जिला अध्यक्ष पवन साहू व जिला संयोजक राकेश छोटू यादव ने मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, टिनेश्वर बघेल,दुष्यंत सोनवानी, महामंत्री नरेंद्र सोनवानी,इन सभी को सक्रिय सदस्यता का बुक सौंपा गया।

 इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, वरिष्ठ नेता लेखराम साहू, महामंत्री चेमन देशमुख, त्रिलोकी साहू,कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, तवरिष्ठ नेता चमन लाल साहू,छगन देशमुख, पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जैन, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव,जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, वरिष्ठ नेता प्रकाश नाहर, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, टिनेश्वर बघेल, दुष्यंत सोनवानी, महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी, चित्र सेन साहू, दानेश्वर मिश्रा, हरिश कटझरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू,यादव राम साहू,पालक ठाकुर, श्रीमती भानूमति साहू, दुर्जन साहू,धीरु भाई पटेल, चंद्रहास साहू, डोमेन्द्र देशमुख, संतोष देशमुख, मुकेश सेन, झालेन्द्र साहू,के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कमल पनपालिया

जिला मिडिया प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406