ब्रिक्स समिट में PM मोदी का भाषण आज,शी जिनपिंग से भी मुलाकात, जानें इस मीटिंग पर क्यों है दुनिया की नजर

संपादक आर के देवांगन

ब्रिक्स समिट में PM मोदी का भाषण आज,शी जिनपिंग से भी मुलाकात, जानें इस मीटिंग पर क्यों है दुनिया की नजर
ब्रिक्स समिट में PM मोदी का भाषण आज,शी जिनपिंग से भी मुलाकात, जानें इस मीटिंग पर क्यों है दुनिया की नजर

भारत के प्रधानमंत्री मोदी  रूस के कजान में हो रहे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है। दुनिया भर में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए यह बैठक कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है।पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना इससे पहले 2019 में ब्राजील में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हुआ था। इसके बाद अब 2024 में रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ही दोनों नेता आपस में मुलाकात करने जा रहे हैं। रूस के कजान शहर में प्रेस कांफ्रेंस कर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों नेताओं के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की पुष्टि की है

भारत-चीन के बीच बनी सहमति

गौर करने वाली बात यह है कि, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन के बीच बनी सहमति के बाद दोनों देशों के बीच यह बैठक हो रही है। भारत और चीन के बीच बीते कई वर्षों से पूर्वी लद्दाख में जारी सैन्य गतिरोध अब समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है।