नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा अतिक्रमण को लेकर अनावश्यक रूप से बयानबाजी न करें पांच वर्ष सत्ता काल मे जनता एवं नगर के विकास से रहे दूर अब अंतिम कार्यकाल में एक मौहोल बना रहे है :-- रुपेश सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा

नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा अतिक्रमण को लेकर अनावश्यक रूप से बयानबाजी न करें पांच वर्ष सत्ता काल मे जनता एवं नगर के विकास से रहे दूर अब अंतिम कार्यकाल में एक मौहोल बना रहे है :-- रुपेश सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा
नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा अतिक्रमण को लेकर अनावश्यक रूप से बयानबाजी न करें पांच वर्ष सत्ता काल मे जनता एवं नगर के विकास से रहे दूर अब अंतिम कार्यकाल में एक मौहोल बना रहे है :-- रुपेश सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा

 

 नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा अतिक्रमण को लेकर अनावश्यक रूप से बयानबाजी न करें पांच वर्ष सत्ता काल मे जनता एवं नगर के विकास से रहे दूर अब अंतिम कार्यकाल में एक मौहोल बना रहे है :-- रुपेश सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा

  डौंडीलोहारा :- नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू द्वारा उनके कार्यकाल में हुए अतिक्रमण को लेकर शासन प्रशासन से पट्टे के मांग को लेकर लगातार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन प्रशासन एवं जनता को गुमराह किया जा रहा है जो उचित नहीं हैं।

 भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन प्रशासन से मांग कर उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

  तथा उनके कार्यकाल में हुए अतिक्रम की जिम्मेदार स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष है। भाजपा मण्डल इसकी कड़ी आलोचना करते हुए आमजनता को नगर पंचायत चुनाव के समय आम जनता को उकसाने का प्रायस किया जा रहा एवम् नगर में अशांति का माहौल खराब किया जा रहा है जो उचित नहीं है।

  कांग्रेस शासन काल में ही अतिक्रमण हुआ है और शासन उनकी भी कैबिनेट मंत्री भी उनकी थी। और खुद नगर की अध्यक्ष रही हैं तो अतिक्रमणों को पट्टे प्रदान हेतु पहल क्यों नहीं किया गया।

   इसके लिए वह अपने गिरेबान में झांक कर चिंतन करे स्वयं जिम्मेदार है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष स्वयं उनके परिवार द्वारा पट्टे की मांग किया जाना नियम विरुद्ध है। यदि उनके कार्यकाल में अतिक्रमण हुए है तो वह स्वयं अतिक्रमण को हटाने का प्रयास करे।

  अनावश्यक रूप से नगर में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को जांच करने हेतु भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा के प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर, नगरीय प्रशासन मंत्री, प्रभारी मंत्री से मिलकर जांच करने की मांग करेंगे।

रुपेश सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डौंडीलोहारा 491771 (छत्तीसगढ़)

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406