’रन फाॅर यूनिटी’ के दौरान आज कलेक्टर,इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक,एस आर भगत जिला पंचायत सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी वर्गों के लोगों ने लगाया दौड़ कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ
’रन फाॅर यूनिटी’ के दौरान आज कलेक्टर,इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक,एस आर भगत जिला पंचायत सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी वर्गों के लोगों ने लगाया दौड़
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ
बालोद,:- 29 अक्टूबर 2024 देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर आज आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित करने हेतु रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया।
इस दौरान कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, एडीशनल एसपी अशोक जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के लिए दौड़ लगाया।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाता है।
जिला प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार के अवकाश को ध्यान में रखते हुए आज 29 अक्टूबर को रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चैक में आयोजित समारोह के अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं इसके लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने एकीकृत भारत के निर्माण मंे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित ’रन फाॅर यूनिटी’ के महत्व एवं उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी।
चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने सभी देशवासियों से राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कहा कि आज आयोजित सद्भावना दौड़ हम सभी में राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रदर्शित करती है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से पे्ररणा लेकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि आज हम सभी अपनत्व एवं भाईचारे के साथ ’रन फाॅर यूनिटी’ में शामिल हो रहे हैं इसी तरह हम सभी देशवासियों के बीच आपसी भाईचारा, पे्रम एवं सद्भावना बनी रहे।
जिससे हम सभी अखण्ड भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकंे।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक अखण्ड भारत के निर्माण के योगदानों को स्मरण करते हुए देश को श्रेष्ठता की ओर ले जाने के लिए ’रन फाॅर यूनिटी’ की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इसी सोच एवं मंशा के अनुरूप प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को ’रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों से देश की एकता और अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाए रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जयस्तंभ चैक से सद्भावना दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सद्भावना दौड़ जयस्तंभ से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर से दल्ली चैक उसके पश्चात् घड़ी चैके होते हुए वापस जयस्तंभ चैक में ’रन फाॅर यूनिटी’ का समापन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा तहसील दार आशुतोष शर्मा, टीआई रविशंकर पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406