सकरौद हत्याकांड हुआ मामले का खुलासा :-समझाने पर नही मानी पत्नी इसलिये नाराज पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया था,, प्राणघातक हमला , जिससे प्रेमी युवक की हुई थी मौत पत्नी गम्भीर रूप से घायल

सकरौद हत्याकांड हुआ मामले का खुलासा :-समझाने पर नही मानी पत्नी इसलिये नाराज पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया था,, प्राणघातक हमला , जिससे प्रेमी युवक की हुई थी मौत पत्नी गम्भीर रूप से घायल
सकरौद हत्याकांड हुआ मामले का खुलासा :-समझाने पर नही मानी पत्नी इसलिये नाराज पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया था,, प्राणघातक हमला , जिससे प्रेमी युवक की हुई थी मौत पत्नी गम्भीर रूप से घायल

सकरौद हत्याकांड हुआ मामले का खुलासा :-समझाने पर नही मानी पत्नी इसलिये नाराज पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया था,, प्राणघातक हमला , जिससे प्रेमी युवक की हुई थी मौत पत्नी गम्भीर रूप से घायल

बालोद :- शुक्रवार को रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौद में नाराज पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर चाकू से हमला कर ा प्राण घातक हमला कर दिया था। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में रनचिरई पुलिस ने हत्या के आरोपित लक्ष्मण गेण्ड्रे लखोली जिला राजनांदगांव निवासी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े के पर्यवेक्षण में आरोपित को पकड़ने के लिए निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुंडरदेही, निरीक्षक कुमार गौरव थाना प्रभारी अर्जुन्दा, निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी साइबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था।

बालोद पुलिस ने आरोपित लक्ष्मण गेण्ड्रे को घटना के चार घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया।आरोपित से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि अपनी पत्नी तारणी गेण्ड्रे के द्वारा दिये गये धोखे व दो बधाों को छोड़कर चले जाने से वह अत्यधिक नाराज था। इसी के चलते उसने धोखे की सजा देने के लिए हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त किये गये धारदार चाकू आरोपित के कपड़े व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त किया गया है। यह है मामला शुक्रवार को रनचिरई थाना को फोन पर सूचना मिली थी कि ग्राम सकरौद में तुलसीराम कोसरे के घर एक महिला व पुरूष पर आरोपित ने प्राण घातक हमला कर भाग गया है। सूचना मिलते ही रनचिरई थाना प्रभारी उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन व स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे। जहां तुलसीराम कोसरे के घर में मटिया पी निवासी मुरलीधर सिन्हा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।ग्राम लखोली निवासी तारणी गेण्ड्रे गंभीर रूप से घायल अवस्था थी। जिसे 108 एंबुलेन्स की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घायल महिला तारणी गेण्ड्रे का विवाह सात वर्ष पूर्व लखोली निवासी लक्ष्मण गेण्ड्रे के साथ सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी। दोनों के दो बधो भी है। विगत एक वर्ष से तारणी गेण्ड्रे का प्रेम प्रसंग मुरलीधर सिन्हा से चल रहा था। करीब एक माह पूर्व पति लक्ष्मण गेण्ड्रे को प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी होने पर अपनी पत्नी तारणी गेण्ड्रे और उसके प्रेमी मुरलीधर सिन्हा को कई बार समझाइश भी दी। लेकिन इसका दोनों के पर कोई असर नहीं हुआ और तारणी अपने प्रेमी के साथ भाग कर दिनांक 14 अप्रैल को अपने जीजा सकरौद निवासी तुलसीराम कोसरे के घर आकर रात रूकी थी। जिसकी जानकारी पति को होने पर अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या की योजना बनाकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसकी आवाज सुनकर तारणी गेण्ड्रे बीच से बचाव करने आई तो उस पर भी हथियार से मारकर घायल कर दिया। प्रकरण में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रनचिरई पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद